क्या है थर्माकोल? जिसे चटनी खा रहे लोग, अजीबोगरीब ट्रेंड का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला ट्रेंड वायरल हो रहा है, जिसमें लोग चटनी लगाकर थर्माकोल के टुकड़े खाते नजर आ रहे हैं. यह ट्रेंड पश्चिमी देशों से शुरू हुआ और तेजी से फैल रहा है. कुछ लोगों का दावा है कि कुछ पैकिंग पीनट्स बायोडिग्रेडेबल होते हैं और शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाते, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यह बेहद खतरनाक हो सकता है. तो चलिए इसके बारे में जानते हैं.

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई अजीब ट्रेंड वायरल होता रहता है, लेकिन इस बार एक ऐसा ट्रेंड देखने को मिल रहा है जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. लोग चटनी लगाकर थर्माकोल के टुकड़े खा रहे हैं और वीडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं. यह ट्रेंड मुख्य रूप से पश्चिमी देशों से शुरू हुआ, लेकिन अब दुनियाभर में फैल रहा है.
थर्माकोल जिसे आमतौर पर पैकिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है, अब कुछ लोग इसे खाने योग्य मान रहे हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि कुछ विशेष प्रकार के पैकिंग पीनट्स बायोडिग्रेडेबल होते हैं और आसानी से पच जाते हैं. लेकिन क्या यह सच में सुरक्षित है? आइए, जानते हैं कि विशेषज्ञ इस पर क्या कहते हैं.
थर्माकोल को खाने का बढ़ता ट्रेंड
टिकटॉक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग चटनी या सॉस लगाकर थर्माकोल के टुकड़े खाते दिख रहे हैं. यह ट्रेंड पश्चिमी देशों में अधिक पॉपुलर हो रहा है और वहां के कुछ लोग इसे स्नैक्स की तरह इस्तेमाल करने लगे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये पैकिंग पीनट्स पानी में घुल जाते हैं, इसलिए इन्हें खाने से कोई नुकसान नहीं होता.
क्या वाकई थर्माकोल खाना सुरक्षित है?
कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि हालांकि कुछ पैकिंग पीनट्स बायोडिग्रेडेबल होते हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि वे खाने योग्य हैं. ज़्यादातर पैकिंग पीनट्स स्टायरोफोम से बने होते हैं, जिसे खाने से पाचन तंत्र पर गंभीर असर पड़ सकता है. नेशनल कैपिटल पॉइज़न सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार, स्टायरोफोम जहरीला नहीं होता, लेकिन यह शरीर में पचता भी नहीं है. यह आंतों में फंस सकता है और गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है.
सोशल मीडिया पर क्यों छाया यह ट्रेंड?
लोग अक्सर बिना जांचे-परखे किसी भी ट्रेंड को फॉलो करने लगते हैं. जब कुछ लोगों ने पैकिंग पीनट्स को पानी में घुलते हुए देखा, तो उन्होंने मान लिया कि यह खाने के लिए सुरक्षित हैं. देखते ही देखते यह ट्रेंड वायरल हो गया और हजारों लोग इसे आजमाने लगे.
विशेषज्ञों की राय – इस ट्रेंड से बचें!
डॉक्टर और स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस ट्रेंड को बेहद खतरनाक मानते हैं. उनका कहना है कि लोग बिना सही जानकारी के इसे फॉलो कर रहे हैं, जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. यदि कोई व्यक्ति गलती से स्टायरोफोम वाले पैकिंग पीनट्स खा ले, तो उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
जानलेवा हो सकता है यह ट्रेंड!
थर्माकोल खाने का यह ट्रेंड भले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हो, लेकिन यह सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हो सकता है. विशेषज्ञों की सलाह है कि लोग इस तरह के अजीबोगरीब ट्रेंड को फॉलो करने से बचें और दूसरों को भी इसके खतरों के बारे में जागरूक करें.