ये कैसी परंपरा! इस देश में मां-बेटी दोनों के साथ सुहागरात मनाते हैं दमाद

Weird Tradition: शादी के दौरान निभाई जाने वाली रस्में हर संस्कृति और समाज में अलग-अलग होते हैं. इनमें से कुछ परंपराएं बेहद दिलचस्प होती हैं. इस बीच आज हम आपको एक ऐसी ही परंपरा के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद अनोखी है. जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. तो चलिए जानते हैं.

calender

Weird Tradition: दुनियाभर में शादी के दौरान निभाई जाने वाली परंपराएं और रस्में बहुत अलग होती हैं, लेकिन अफ्रीका के कुछ इलाकों में एक ऐसी परंपरा है, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे. यहां परंपरा के मुताबिक, दूल्हा और दुल्हन की पहली रात में दुल्हन की मां भी उनके साथ सुहागरात मनाती है.

यह परंपरा सदियों से चली आ रही है, जिसमें दुल्हन की मां अपनी बेटी और दामाद के साथ एक ही कमरे में सोती है. यह परंपरा खासतौर पर उन इलाकों में देखी जाती है, जहां मां के साथ दामाद की पहली रात साझा करने की मान्यता है.

सदियों से चली आ रही परंपरा

यह परंपरा अफ्रीका के कुछ हिस्सों में सदियों से चली आ रही है. इस रस्म के अनुसार, दुल्हन की मां अपनी बेटी और दामाद के साथ रात बिताती है. अगर दुल्हन की मां मौजूद नहीं होती, तो घर की कोई बुजुर्ग महिला इस रस्म को निभाती है. इस परंपरा को समाज में बहुत सम्मान मिलता है और इसे एक अनोखा रीति-रिवाज माना जाता है.

सामाजिक और सांस्कृतिक मान्यताएं

अगर दुल्हन की मां मौजूद नहीं है, तो घर की कोई अन्य बुजुर्ग महिला इस रस्म को निभाती है. इस परंपरा को लेकर वहां की सामाजिक और सांस्कृतिक मान्यताएं बहुत गहरी हैं, और इसे समाज में विशेष महत्व दिया जाता है. शादी की रात को लेकर इस तरह की मान्यताएं दुनियाभर में अलग-अलग होती हैं, और यह परंपरा अफ्रीका के कुछ हिस्सों में अनोखे तरीके से निभाई जाती है. First Updated : Tuesday, 14 January 2025