Bulandshahr Viral Video: ये गाना तो आपने सुना होगा कि किसी से तुम प्यार करो फिर इकरार करो कहीं न फिर दे हो जाएं.... ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सांस और बहु को लेकर प्यार का किस्सा सामने आया है जिसमें बहु का कहना है वो अपने पति के साथ नहीं बल्कि देवर के साथ रहना चाहती है और साथ ही बहु सास के साथ शारिरिक संबंध बनाने का दवाब डालती है.
बहु ने सास को इस तरह परेशान कर दिया है कि सास अब प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. इस मामले का पूरा वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जिसमें साफ तौर पर देखा और सुना जा सकता है कि सास किस प्रकार मदद की गुहार लगा रही है और अपने बहु की हरकत के बारे में बता रही है.
सास ने बताया कि 2 साल पहले उसने अपने बेटे की शादी की थी. जिसके बाद बहू घर में आई. बहु ने घर में आने के बाद यह कहना शुरु कर दिया था मै अपनी सासूं मां से प्यार करती हूं और उनके साथ सोना चाहती हूं. बहू का कहना है कि उसकी शादी सास से होने चाहिए बेटे से नहीं. महिला ने आगे बताया कि उसकी बहु ने सांस को देखा तो दिल दे बैठी उसी दिन से उनसे सास के साथ रहने का फैसला कर लिया है. लड़के के साथ शादी करना तो सिर्फ बहाना था असल में तो मुझे अपनी सासू मां के साथ ही जिंदगी बितानी थी.
महिला का कहना कि हम सास बहु है मै भी तुझे बहु मानकर प्रेम करती हैं लेकिन वो कहती है कि हमे वो वाला प्यार करना है. हम सास बहू सिर्फ दुनिया वालों को दिखाने के लिए है. जानेमन लेकिन असम हम तो कुछ और ही है. इस पर सास का कहना हा कि जब मै उसे कहती हूं कि ये गलत है तो वो ऐसी कई लड़कियों का उदाहरण देती है आपस मे शादी कर एस साथ रह कही हैं और साथ मोबाइल पर कई ऐसी खबरे दिखाती रहती है.
सास ने कहा रि उसकी बहु उसे फोन में जबरन गंदी- गंदी वीडियो दिखाती है और कहती है हमें ऐसा ही करना है, अगर तु्म्हें नहीं आता है तो मै सीखा दूंगी. अगर तुम ऐसा नहीं करोगी तो मैं आत्महत्या कर लूंगी. घर में कलेश करूंगी. महिला ने बताया कि हम इस लड़की से परेशान हो चुके हैं और इससे हम छुटकारा पाना चाहते हैं लेकिन लड़की के घर वाले उल्टा हमसे ही 20 लाख रुपए दहेज की मांग रहे हैं. First Updated : Sunday, 28 April 2024