डाउन हुआ WhatsApp, Instagram और Facebook, यूजर्स परेशान
Meta down: देशभर में WhatsApp, Instagram और Facebook की सेवाएं ठप हो गई हैं. इसकी वजह से यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. Meta की सर्विस अचानक रुकने के बाद यूजर्स ने एक्स की ओर रुख किया. एक्स पर भारत में Meta की सेवाएं ठप को लेकर कई मीम्स और पोस्ट वायरल हो रही हैं.
Meta down: देशभर में WhatsApp, Instagram और Facebook की सेवाएं ठप हो गई हैं. इसकी वजह से यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. Meta की सर्विस अचानक रुकने के बाद यूजर्स ने एक्स की ओर रुख किया. एक्स पर भारत में Meta की सेवाएं ठप को लेकर कई मीम्स और पोस्ट वायरल हो रही हैं.
Everybody running to twitter to see if instagram is down for everyone else: #InstagramDown pic.twitter.com/ilUxoZLhST
— Luciano Lucas (@tharealluciano) December 11, 2024
हालांकि Meta की ओर से अब तक कोई अपडेट नहीं आया है.