'जब मेडिकल स्टोर बन गया सब्जीमंडी! देखिए कैसे चिल्ला-चिल्ला कर बेच रहे थे दवा वाले'- Video
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मेडिकल स्टोर के कर्मचारी फेरी वालों की तरह जोर से चिल्लाकर ग्राहकों को अपनी दुकान की ओर बुला रहे हैं. यह अजीब नजारा एक बुजुर्ग शख्स के सामने आया, जो दवा लेने आया था और उसे समझ नहीं आया कि वह दवा ले रहा है या सब्जी खरीद रहा है! इस वीडियो को देखकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स भी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और वीडियो ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. जानिए क्या है इस वायरल वीडियो के पीछे की पूरी कहानी!
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मेडिकल स्टोर वाले सब्जी मंडी के फेरी वालों की तरह ग्राहकों को अपनी ओर बुलाते हुए दवाइयां बेचते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो बाजार की प्रतिस्पर्धा का एक ऐसा रूप दिखाता है, जिसे देखकर आपको भी हैरानी होगी. इसमें तीन से चार मेडिकल स्टोर एक साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए ग्राहकों को अपनी दुकान की ओर आकर्षित करने के लिए जोर जोर से आवाजें लगा रहे हैं.
सब्जी वालों की तरह दवाइयां बेचते दिखे केमिस्ट
बाजार में जब लोग सब्जी और फल खरीदते हैं, तो फेरी वाले और दुकानदार अक्सर ग्राहकों को बुलाने के लिए चीखते हैं. अब ऐसा ही दृश्य मेडिकल स्टोरों में भी देखने को मिल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मेडिकल स्टोर वाले ग्राहकों को लुभाने के लिए जोर से चिल्ला रहे हैं, ठीक उसी तरह जैसे बाजार में सब्जी वाले अपनी सब्जियां बेचने के लिए आवाजें लगाते हैं. यह नजारा बिल्कुल अजीब और अनोखा था, क्योंकि अब तक किसी ने यह नहीं सोचा था कि दवाइयां भी इस तरह बिक सकती हैं.
यह देखना बाकि था बस 😂 pic.twitter.com/60iJHSuCqU
— ममता राजगढ़ (@rajgarh_mamta1) December 23, 2024
बुजुर्ग ग्राहक के साथ हुआ मजेदार वाकया
इस वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स दवाइयां खरीदने के लिए मेडिकल स्टोर की ओर बढ़ता है, लेकिन जब वह वहां पहुंचता है, तो उसे शोर-शराबा देखकर घबराहट हो जाती है. मेडिकल स्टोर के कर्मचारी उसे अपने पास बुलाने के लिए जोर से आवाजें लगा रहे थे. "बाबा, यहां से ले जाओ," ऐसा कहते हुए वह दवाइयों को बेचने की कोशिश कर रहे थे. यह देखकर बुजुर्ग शख्स परेशान हो जाता है और सोचता है कि वह दवा लेने आया है या फिर सब्जी खरीदने. इस घटना ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई है और लोग इस वीडियो को मजाकिया अंदाज में देख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए मजेदार रिएक्शन
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स आने लगे हैं. एक यूजर ने कहा, "यह तो ऐसे बुला रहे हैं जैसे सब्जी मंडी में सब्जी वाले बुलाते हैं!" तो वहीं दूसरे ने लिखा, "यहां तो जबरदस्ती दवाएं थमाई जा रही हैं!" इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, "भाई दवा वालों का भी धंधा मंदा चल रहा है, ये कैसे हो सकता है!" वीडियो को अब तक ढाई लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे लाइक और रिपोस्ट किया है.
कौन सी दुकान होगी बेहतर?
यह वीडियो यह सवाल भी खड़ा करता है कि क्या अब मेडिकल स्टोरों में भी इतनी प्रतिस्पर्धा बढ़ जाएगी कि दुकानदार एक-दूसरे से मुकाबला करने के लिए ऐसे तामझाम अपनाने लगेंगे. यह नजारा पहले कभी नहीं देखा गया था और अब सोशल मीडिया पर यह मजेदार वीडियो सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है. इस वीडियो के जरिए यह साबित हो रहा है कि बाजार में अब प्रतिस्पर्धा कोई भी जगह नहीं छोड़ रही है. चाहे वह सब्जी मंडी हो या फिर दवा की दुकान, हर जगह दुकानदार अपनी दुकान को अलग तरीके से चलाने की कोशिश कर रहे हैं. अब देखना यह है कि भविष्य में इस तरह की दुकानदारी की तिकड़म बढ़ेगी या नहीं!