Mumbai Local Viral Video: मुंबई की लोकल ट्रेन में एक हैरान करने वाली घटना हुई. एक शख्स बिना कपड़ों के महिला कोच में चढ़ गया, जिससे महिलाओं में हड़कंप मच गया. महिलाएं डर कर चिल्लाने लगीं. यह घटना सेंट्रल रेलवे की एसी ट्रेन में हुई, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
मुंबई लोकल ट्रेन शहर की लाइफलाइन मानी जाती है और अक्सर इसके वीडियो वायरल होते हैं. कई लोग ट्रेन में रील बनाते हैं या फिर फैशन करते हैं. लेकिन इस बार यह लोकल ट्रेन एक अलग वजह से चर्चा में है.
घटना सोमवार, 16 दिसंबर 2024 की दोपहर की है, जब घाटकोपर रेलवे स्टेशन पर एक एसी लोकल ट्रेन रुकी. इस ट्रेन में एक शख्स नग्न हालत में चढ़ गया. जैसे ही वह शख्स ट्रेन में चढ़ा, महिलाओं ने डर के मारे शोर मचाना शुरू कर दिया. महिलाएं ट्रेन के दरवाजे बंद होने के कारण और भी घबराई हुई थीं और वे मदद के लिए बाहर हाथ दिखा रही थीं. उनकी चीखें सुनाई दे रही थीं.
टीटीई (ट्रेन टेटिकल इंस्पेक्टर) मौके पर पहुंचे और उस शख्स को ट्रेन से बाहर खींच लिया. इसके बाद सभी महिलाएं और यात्री राहत की सांस लेने लगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से फैल गया है और अब महिला डिब्बे में उनकी सुरक्षा को लेकर बहस हो रही है. First Updated : Wednesday, 18 December 2024