Viral video: जब अचानक शहर में घुस आया गैंडा, बाइक सवार... देखें वायरल वीडियो

शहर में गैंडे के घुस जाने से हड़कंप मच जाता है, जिसकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. खेत से निकलते हुए ये गैंडा शहर पहुंच जाता है, जिसके बाद बाइक सवार पर भी हमलावार रहता है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

Rhinoceros viral video: जंगल में लोग जानवरों को देखने के लिए सफारी का आनंद लेते हैं. सफारी के दौरान बस या जीप में बैठकर जानवर के कई अद्भुत दृश्य देखने को मिलते हैं. जिसमें कुछ जानवर इतने खतरनाक होते हैं जिसे देखते ही लोग सहम जाते हैं. लेकिन जब यहीं खतरनाक जानवर सड़क के बीचों बीच खड़ा हो तो किसी के भी हाथ-पांव फूल जाएंगे. कुछ ऐसा ही इस वायरल पोस्ट में भी देखने को मिल रहा है. जिसमें एक गैंडा शहर के अंदर घुसता है, इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच जाता हैं. 


बाइक सवार पर किया हमला

वायरल हो रही इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ये गैंडा खेतों से निकलर शहर में घुस आता है. गैंडे के घुसने पर उसे एक बाइकर दिखाई देता हैं, जिसे वो अपने हमले का शिकार बना लेता हैं. वहीं, बाइक पर सवार शख्स अपनी बाइक को उसी जगह छोड़ता है और हेलमेट को पहनकर यहां-वहां भागने लगता हैं. इस दौरान मेहल्ले के पूरे इलाके में हड़कंप की स्थिति पैदा हो जाती है. दूसरी तरफ, गैंडा भी किसी पर हमला करने के इरादे से इधर उधर भागता हुआ नज़र आ रहा है. 

Source: @janakbasnet65

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @janakbasnet65 के अकाउंट से शेयर किया गया है. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो की कोई सटीक लोकेशन नहीं पता चल पाई है. लेकिन, ये वीडियो संभवतया नेपाल का हो सकता है, क्योंकि इस वीडियो को साझा करने वाले शख्स नेपाल से हैं 

लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो को 1 करोड़ से अधिक व्यूज मिल गए हैं. वहीं, लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. कमेंट में एक यूजर ने लिखा- ऐसी परिस्थितियों में कैमरामैन कभी नहीं मरता है! तो दूसरे यूजर लिखते हैं- कैमरामैन को डर लग रहा था, पर उसके बावजूद भी वो गैंडे का पीछा कर के वीडियो रिकॉर्ड करता रहा, इस वजह से वो कमाल है!
 

calender
15 November 2024, 02:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो