'F**k you, Elon Musk...' जब ब्राजील की फर्स्ट लेडी ने एलन मस्क को दे दी गाली, वीडियो वायरल

ब्राजील की फर्स्ट लेडी जन्जा लूला डी सिल्वा ने जी20 इवेंट में एलन मस्क पर मजाक करते हुए टिप्पणी की, जिसके बाद एलन मस्क ने सोशल मीडिया हंसी के इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी.

Simran Sachdeva
Simran Sachdeva

Brazil First Lady: ब्राजील की फर्स्ट लेडी, जन्जा लूला डी सिल्वा ने जी20 के सोशल इवेंट में अरबपति कारोबारी एलन मस्क के खिलाफ अपशब्द कहे. ये बातें तब कही गई जब सोशल मीडिया पर नियंत्रण करने की आवश्यकता के बारे में चर्चा हुई. ब्राजील की फर्स्ट लेडी ने मस्क के बारे में अपनी टिप्पणी मजाकिया अंदाज में की, लेकिन यह बयान तुरंत ही सुर्खियों में आ गया. 

क्या बोल गई फर्स्ट लेडी?

दरअसल, वो एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं, जिस दौरान एक जहाज की आवाज सुनाई देने लगी. अचानक एक शिप हॉर्न की आवाज आई तो फर्स्ट लेडी ने मजाक में कहा, "मुझे लगता है कि यह एलन मस्क है." इसके बाद उन्होंने कहा, "मैं तुमसे नहीं डरती... एलन मस्क." यह टिप्पणी सुनते ही वहां मौजूद लोगों में हंसी की लहर दौड़ गई.


इतना ही नहीं, इस पर मस्क का जवाब सोशल नेटवर्क एक्स पर आया. उन्होंने फर्स्ट लेडी के बयान पर हंसते हुए इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी. इसके अलावा, मस्क ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज़ इनासियो लूला डी सिल्वा को संबोधित करते हुए कहा, "ब्राजील में वो अगला चुनाव हारने जा रही हैं." ये साफ था कि मस्क का इशारा अगले चुनाव के संदर्भ में था. 

क्यों फर्स्ट लेडी के निशाने पर आए मस्क?

एलन मस्क इस विवाद का हिस्सा इसलिए बने क्योंकि इस साल ब्राजील में उनके द्वारा संचालित सोशल मीडिया प्लेटफार्म, एक्स, को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था. कारण था कि मस्क ने ब्राजील में एक कानूनी प्रतिनिधि का नाम नहीं दिया और फेक न्यूज और नफरत भरे संदेशों से जुड़े अकाउंट्स को ब्लॉक करने के अदालत के आदेशों की अनदेखी की.
आपको बता दें कि एक्स प्लेटफॉर्म को ब्राजील में बैन है, जिसकी वजह से ये चर्चा में है. बाद में एलन मस्क ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया जिसमें बताया था कि एक्स प्लेटफॉर्म का Algorithm कैसे काम करता है.
 

calender
18 November 2024, 01:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो