Blinkit: आज के समय में लोग बाजार जाने की बजाय ब्लिंकिंट जैसी ऑनलाइन सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं. जिससे उनका काम काफी आसान हो जाता है. कोई भी चीज मंगवानी हो तो घर बैठे ही ऑर्डर हो जाती हैं. कुछ ही मिनटों में वो ऑर्डर डिलीवर भी हो जाता हैं. वहीं, जोमाटो के स्वामित्व वाली ब्लिंकिट ने अस्पताल के पते पर दिए गए ऑर्डर्स को प्राथमिकता देने की एक अद्वितीय पहल की है. हालांकि, यह सुविधा पब्लिकली प्रचारित नहीं की गई है, लेकिन हाल ही में इस पर ध्यान आकर्षित हुआ है.
बेंगलुरु के एक प्रोडक्ट मैनेजर संजीत साहू ने एक्स पर इस सुविधा का अनुभव साझा किया. उन्होंने लिखा कि इस सोच को लागू करने वाले व्यक्ति को मेरा दिल से धन्यवाद, धन्यवाद BlinkIt. साहू के ऑर्डर स्टेटस के स्क्रीनशॉट में यह दर्शाया गया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उनके ऑर्डर को तेज कर दिया गया.
ऑर्डर ट्रैकर पर लिखा था कि हमने आपके ऑर्डर को प्राथमिकता दी है! हमने देखा कि आपका ऑर्डर एक अस्पताल से है. आपको और आपके प्रियजनों को हमारी शुभकामनाएं.
BlinkIt की यह पहल सिर्फ संजीत साहू तक सीमित नहीं रही. मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की सहायक प्रोफेसर भूमिका अग्रवाल ने भी एक ऐसा ही अनुभव साझा किया. उन्होंने लिखा कि मैंने आज अस्पताल से BlinkIt पर कुछ सामान ऑर्डर किया और डिलीवरी पर्सन को हमारे कमरे तक पहुंचाने के लिए कहा. मुझे लगा कि वह पार्किंग जैसी समस्याओं का बहाना देगा, लेकिन उसने बिना किसी सवाल के हमारे कमरे तक सामान पहुंचा दिया.
इस अनजानी सुविधा के बारे में जानने के बाद कई लोगों ने BlinkIt की इस पहल की तारीफ की. मनीष, गीता, श्रेय, निशांत और नवीन जैसे उपयोगकर्ताओं ने इसे एक "सुंदर पहल" बताया. Zomato ने यह सुविधा सबसे पहले अपने फूड डिलीवरी ऐप के जरिए COVID-19 महामारी के दौरान शुरू की थी.
यूजर मयूख नायर ने बताया कि अगर आपका लोकेशन अस्पताल था या आपने किसी आइसोलेटेड व्यक्ति के लिए ऑर्डर का बॉक्स टिक किया था, तो Zomato पहले से ही इसे प्राथमिकता देता था. उन्होंने इसे BlinkIt में भी जारी रखा है.
First Updated : Tuesday, 31 December 2024