score Card

प्यार में मिला धोखा तो बॉयफ्रेंड ने बदले की आग में किया कुछ ऐसा... कि पुलिस स्टेशन पहुंच गई एक्स-गर्लफ्रेंड

पश्चिम बंगाल के सुमन सिकदर ने ब्रेकअप के बाद अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से बदला लेने के लिए उसे 4 महीनों तक 300 कैश ऑन डिलीवरी गिफ्ट भेजे. गिफ्ट लेने के लिए लड़की को हर बार पैसे चुकाने पड़े, जिससे वो मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हुई. लड़की की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया.

जब प्यार में दरार आती है, तो उसका असर दिल और दिमाग दोनों पर गहरा पड़ता है. किसी से बिछड़ना जहां कुछ लोगों के लिए दर्द और अकेलेपन का सबब बनता है, वहीं कुछ इसे अपनी ‘ईगो’ पर ले लेते हैं और अजीबो-गरीब हरकतों को अंजाम देने लगते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

ये अनोखा मामला पश्चिम बंगाल का है, जहां एक लड़के ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद कुछ ऐसा किया कि हर कोई हैरान रह गया. ब्रेकअप के बाद गम में डूबने की जगह उसने बदला लेने का नया तरीका खोज निकाला है.

ब्रेकअप के बाद बदले की आग में जल उठा प्रेमी

पश्चिम बंगाल के 25 साल के सुमन सिकदर का जब अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ, तो वो इसे सहन नहीं कर पाया. उसके दिल में इतनी नफरत भर गई कि उसने 4 महीनों तक लगातार कुछ ऐसा किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. सुमन ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के पते पर 4 महीने तक करीब 300 गिफ्ट भेजे, लेकिन ये गिफ्ट प्यार जताने के लिए नहीं थे. ये थे बदला लेने का हथियार. सबसे बड़ी बात तो ये कि उसने ये सभी गिफ्ट कैश ऑन डिलीवरी (COD) भेजे, यानी गिफ्ट लेने के लिए लड़की को खुद पैसे देने पड़े. ये हरकत उसने जानबूझकर की ताकि उसकी एक्स को मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान किया जा सके.

गर्लफ्रेंड ने दर्ज कराई पुलिस में शिकायत

जब लड़की को पता चला कि ये सब उसके एक्स बॉयफ्रेंड की साजिश है, तो उसने बिना देरी किए पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. मामला बिधाननगर पुलिस स्टेशन पहुंचा, जहां जांच के बाद सुमन सिकदर को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान सुमन ने माना कि उसने जानबूझकर एक्स गर्लफ्रेंड को परेशान करने के इरादे से ये कदम उठाया था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सुमन ने ब्रेकअप का बदला लेने के लिए ही लगातार ऑनलाइन ऑर्डर कर-करके लड़की को परेशान किया.

calender
11 April 2025, 07:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag