जब गांव की दावत में शरीक हुआ कुत्ता, फिर जो हुआ... आपका दिल जीत लेगा वीडियो

Viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका दिन बन जाएगा. एक गांव में दावत चल रही होती हैं, जिसमें लोग जमीन पर बैठे होते हैं और उनके सामने पत्तलों में खाना परोसा जाता है. इसी बीच एक कुत्ता भी उनके साथ आकर बैठ जाता हैं. उसके बाद जो होता हैं वो आपका दिल जीत लेगा.

calender

Viral video: आजकल लोगों के जीवन में मनोरंजन की परिभाषा स्मार्टफोन हैं. जैसे स्मार्टफोन लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है, उसी तरह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहना भी सामान्य बात हो गई है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. यदि आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने तमाम वायरल वीडियो और तस्वीरें देखते होंगे. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो खासकर जानवरों से प्यार करने वालों का दिल जीत लेगा. 

वीडियो में क्या खास है?

गांव में दावत के दौरान सभी को एक जगह बैठाकर भोजन कराने की परंपरा होती है. लोग जमीन पर बैठते हैं और उनके सामने पत्तलों में खाना परोसा जाता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में भी ऐसा ही दृश्य देखने को मिल रहा है. लोग जमीन पर बैठकर भोजन कर रहे हैं और उसी बीच एक कुत्ता भी उनके साथ बैठ गया. 

हैरानी की बात यह है कि लोगों ने कुत्ते को भगाने के बजाय उसके सामने भी पत्तल रख दी और उसमें खाने के लिए पुरी डाल दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता आराम से बैठकर पुरी खा रहा है.

कहां पोस्ट हुआ वीडियो?

यह वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. कैप्शन में लिखा है, "जब भोज खाने सभी के बीच मोहल्ले का शेरू भी पहुंच गया."

हालांकि, यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन पोस्ट किए जाने के बाद से इसे बड़ी संख्या में लोग देख चुके हैं और इस पर ढेरों प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.

लोगों की प्रतिक्रिया

इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को गहराई से प्रभावित किया है. लोग इसे इंसानियत और जानवरों के प्रति प्यार का उदाहरण मान रहे हैं. इस वीडियो को देखकर संदेश मिल रहा है कि कैसे छोटे-छोटे काम दूसरों के दिलों को छू सकते हैं. ऐसे में यदि आप भी जानवरों को पसंद करते हैं, तो ये वीडियो जरूर आपका दिन बना देगा.
  First Updated : Friday, 06 December 2024