Viral video: अक्सर जब इंसान ज्यादा पी लेता है तो वो अपने होश खो बैठता है. उसकी चाल भी लड़खड़ाने लगती है, आपने दृश्य कभी ना कभी तो देखा ही होगा. लेकिन क्या आपने कभी जानवर को दारू पीकर टल्ली या फिर शराबियों की तरह लड़खड़ाते हुए देखा है? अगर नहीं, तो इस वीडियो को ही देख लीजिए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पालतू कुत्ता शराब पीने के बाद नशे में झूमता और लड़खड़ाता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग एक तरफ हंस रहे हैं, तो दूसरी तरफ कुत्ते की हालत पर तरस भी खा रहे हैं.
वीडियो में दिखाया गया है कि घर के मालिक कुछ समय के लिए बाहर गए हुए थे और उनकी गैरमौजूदगी में पालतू कुत्ते ने घर में रखी शराब की बोतल से कुछ दारू गटक ली. इसके बाद कुत्ते की हालत इतनी बिगड़ गई कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा था. वीडियो में महिला किचन के फर्श पर गिरी शराब की बोतल दिखाते हुए कहती हैं, "यह आधी भरी हुई थी, लेकिन अब पूरी खाली हो चुकी है.
महिला ने किचन के काउंटर पर पड़ी एक और वोदका की बोतल दिखाई, जिसका ढक्कन खुला हुआ था. उनका कहना था कि कुत्ते ने शायद उसमें से भी पी लिया. इसके बाद महिला बड़े प्यार से कुत्ते को पुचकारती है, लेकिन कुत्ता नशे में लड़खड़ाता हुआ आगे बढ़ने की कोशिश करता है.
इस वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर @crazyclips_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा गया, "लो भैया, अब कुत्ते भी दारू पीने लगे हैं!" खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कमेंट सेक्शन मजेदार प्रतिक्रियाओं से भर गया है.
एक यूजर ने लिखा, "मैं तो कुत्ते की चाल पर फिदा हो गया, एकदम शराबी की तरह लड़खड़ा रहा है" दूसरे ने कहा, "इसमें कुत्ते की कोई गलती नहीं है, मालिक की लापरवाही है। उसने शराब की बोतलें सही से नहीं रखीं" एक अन्य यूजर ने लिखा कि "लगता है डॉगी को भी हैंगओवर हो गया है" First Updated : Thursday, 05 December 2024