Viral video: कई बार इंसान इतनी ज्यादा शराब या फिर नशा कर लेता हैं, कि उसका घर पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाता है. ऐसे में एक दोस्त ही उस समय सहारा देता हैं और मदद करता हैं. लेकिन सोचिए अगर वो दोस्त उस समय आपके साथ ना हो तो क्या होगा. ऐसा भी हो सकता है कि मदद के लिए इंसान नहीं बल्कि कोई ओर खड़ा हो. ब्राज़ील में एक ऐसी ही दिलचस्प घटना सामने आई, जहां एक बैल ने अपने शराबी मालिक को घर तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया.
यह वीडियो हालही में एक्स पर शेयर किया गया, जिसे Nature is Amazing ने पोस्ट किया. इसमें देखा गया कि बैल अपने मालिक को शराब के नशे में घर तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए मार्गदर्शन कर रहा है.
वीडियो में बैल अपने नशे में धुत मालिक को आराम से एक ग्रामीण रास्ते पर चलने के लिए हल्के-हल्के धक्का दे रहा है. मालिक, जो नशे में बेहलाए हुए थे, बैल के साथ धीरे-धीरे चलने की कोशिश कर रहे थे, जबकि बैल पूरी समझदारी से उसे रास्ते पर बनाए रखता है. बैल की यह शांत और सावधान चाल इस बात का संकेत देती है कि उसे पता है कि उसे कहां जाना है और वह अपने मालिक को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए पूरी तरह से समर्पित है.
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर कई दिलचस्प और मजेदार प्रतिक्रियाएं आकर्षित की. एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, “कोई इस आदमी से पंगा नहीं लेगा, अगर आप उसके बैल से पंगा नहीं लेना चाहते – मुझे ये पसंद आया!!!" दूसरे ने कहा, “हर किसी को ऐसा बेस्ट फ्रेंड चाहिए.” किसी ने तो यह भी मजाक किया, “यह बैल शायद पहले भी ऐसा कर चुका है और अब तो उसे इस काम से थकावट हो गई है. " First Updated : Friday, 03 January 2025