मॉल में ‘पापा की परी’ का गुस्सा! जब इन्फ्लुएंसर ने सेल्सगर्ल पर फेंकी कॉफी, फिर जो हुआ... Video वायरल
हैदराबाद की इन्फ्लुएंसर शेख मरियम अली का मॉल में एक सेल्सगर्ल पर कॉफी फेंकने का वीडियो वायरल हो गया है, जिससे सोशल मीडिया पर भारी आलोचना हो रही है. यूजर्स ने इस हरकत को बदतमीजी और अहंकार की हद बताते हुए मरियम को मॉल में बैन करने और गिरफ्तारी की मांग की है.

हैदराबाद की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शेख मरियम अली इन दिनों विवादों में घिर गई हैं. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक मॉल की सेल्सगर्ल पर कॉफी फेंकती नजर आ रही हैं. इस घटना ने इंटरनेट पर नाराजगी ला दी है. जहां कुछ लोगों ने इन्फ्लुएंसर की हरकत को बेशर्मी और अहंकार की हद बताया, वहीं कई यूजर्स ने उन्हें मॉल से बैन करने की मांग तक कर डाली है.
घटना की शुरुआत तब हुई जब मरियम अली ने आरोप लगाया कि मॉल में एंट्री लेने के बाद स्टाफ ने उन पर हंसकर अपमानित किया. इस व्यवहार से नाराज होकर उन्होंने हाथ में पकड़ी कॉफी स्टाफ पर फेंक दी और वहीं खड़े होकर जमकर खरी-खोटी सुनाई. पूरा मामला कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया.
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
इस वीडियो में मरियम अली मॉल के कर्मचारियों पर चिल्लाती नजर आती है, जबकि स्टाफ फर्श पर गिरी कॉफी साफ कर रहा होता है. वीडियो में कहती हैं कि वो लड़की बेवकूफ है, बिल्कुल घटिया अनुभव रहा. उसे तमीज नहीं है. बिहेवियर सबसे ज़्यादा जरूरी होता है. मुझे गुस्सा आ गया. ये ग्राहक से बात करने का तरीका है? उसने मेरा मूड ही खराब कर दिया. कंपनी ऐसे लोगों को नौकरी कैसे देती है?
This is just stupid. Girls like these should be banned from malls and sent to mental institutions. Shaikh Mariyam Ali thinks she owns the whole world and everyone works for her. pic.twitter.com/XZYwjbl3gX
— Wokeflix (@wokeflix_) April 1, 2025
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने मरियम अली को जमकर आड़े हाथों लिया. X (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने लिखा- ये बेहद घटिया हरकत है. ऐसी लड़कियों को मॉल्स में एंट्री बैन कर देनी चाहिए और मानसिक संस्थान भेज देना चाहिए. इन्हें लगता है कि पूरी दुनिया इनके इशारों पर चले. एक और यूजर ने लिखा- ये 'पापा की परी' टाइप की लड़की है जिसे लगता है कि वो कहीं भी कुछ भी कर सकती है. चाहे जो भी हुआ हो, किसी कर्मचारी पर कॉफी फेंकना पूरी तरह से गलत है. उस पर हमला करने के लिए उसे गिरफ्तार करना चाहिए.
जबकि एक और कमेंट में कहा गया- ऐसे बर्ताव करने वाले लोगों को समाज में रहने की अनुमति नहीं होनी चाहिए. स्टोर मालिक को उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करानी चाहिए और उसे गिरफ्तार कराना चाहिए.
मरियम अली ने दी अपनी सफाई
घटना के बाद मरियम अली ने इंस्टाग्राम पर अपनी सफाई पेश की. उन्होंने दावा किया कि जैसे ही वो स्टोर में घुसी, स्टाफ ने उनका मजाक उड़ाया और जब उन्होंने इसका कारण पूछा, तो उन्हें रूखा जवाब मिला. उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने कुछ बच्चों से बातचीत करते हुए कॉफी पीने का जिक्र किया था, जिस पर स्टाफ ने गुस्से में बच्चों को कप फेंकने को कहा. इस पूरे बर्ताव को मरियम ने असम्मानजनक और ग्राहकों के प्रति अपमानजनक बताया.