जब बंदर ने इंसानों की तरह दो पैरों पर चलना सीखा... ज़रा इस वीडियो ही देख लीजिए
Viral news: सोशल मीडिया पर एक बंदर का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो में बंदर बिल्कुल इंसानों की तरह ही दो पैरों पर चल रहा है. ये 19 सेकेंड का वीडियो किसी विदेशी नेचुरल लाइफ पार्क का बताया जा रहा है
Viral news: ऐसा कहा जाता हैं कि इंसान के पूर्वज बंदर रहे हैं और सभी जीवों की उत्पत्ति एक ही जीव से हुई है. लेकिन एक बंदर का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बिल्कुल इंसान की तरह ही दो पैरों पर चलता नजर आ रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपने दोनों हाथ गंवाने के बाद चल रहा है. 19 सेकेंड का ये वीडियो किसी विदेशी नेचुरल लाइफ पार्क का है, जो बंदर के अद्भुत अनुकूलन को दर्शा रहा है.
कैसे बंदर ने किया ये कमाल?
वीडियो की शुरुआत में बंदर दो पैरों पर चलकर सीढ़ियां उतरता हुआ दिखाई देता है. अचानक वह कुछ नोटिस करता है, फिर अपना रास्ता बदलता है और वापस दौड़ने लगता है, लेकिन इस दौरान भी वह अपना बाइपेडल गेट (दो पैरों पर चलने की शैली) बनाए रखता है.
The images are from a natural life park abroad. A monkey that lost an arm learned to walk on two legs.
— Tansu Yegen (@TansuYegen) November 28, 2024
pic.twitter.com/twr9v92aX0
वीडियो का सबसे दिल छू लेने वाला हिस्सा वह है, जब बंदर रास्ते में खड़े दो व्यक्तियों को देखता है. उन्हें देखकर बंदर अपनी गति धीमी कर देता है और बड़े आराम से उनके पास से गुजरता है. इसके बाद वह फिर से दौड़ना शुरू कर देता है.
इंटरनेट पर लोगों के रिएक्शन
ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हो रहा है. वीडियो में लिखा हैं-यह वीडियो एक विदेशी प्राकृतिक जीवन पार्क का है. एक ऐसा बंदर जिसने हाथ गंवा दिए, लेकिन उसने दो पैरों पर चलना सीख लिया. लोग बंदर की बुद्धिमत्ता और उसके अनुकूलन कौशल की सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “वह ऐसा कर पाया क्योंकि उसे कभी किसी ने यह नहीं कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकता”
एक अन्य कमेंट में कहा गया, “मुझे यह देखकर अच्छा लगा कि वह उन लोगों के पास से गुजरते समय कितनी शालीनता से धीरे चला”