मालिक के घायल होने पर घोड़े ने घर जाकर परिजनों को दी जानकारी, पढ़िए पूरी खबर

सड़क दुर्घटना में घुड़सवार और घोड़ा दोनों घायल हो गए. जिसके बाद घोड़े ने जख्मी हालत में दौड़कर घर पहुंचा और परिजनों को घटनास्‍थल पर लाया.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Shivpuri News: ऐसा माना जाता है कि एक बार को इंसान आपके साथ दगा कर जाए लेकिन जानवर से अगर आपकी दोस्ती है तो वो बुरी से बुरी हालत में मरते दम तक आपका साथ देता है. ऐसा ही मामला दिनारा थाना के अंतर्गत आने वाले गांव सेमरा में देखने को मिला जहां घायल घोड़े ने अपने मालिक के घायल गोने की जानकारी देने के लिए मालिक के घर पहुंच कर परिवार वालों को दुर्घटनास्थल तक ले गया, लेकिन घुड़सवार की इलाज के दौरान ही मौत हो गई. 

घुड़सवार को ग्वालियर ले जाते समय मौत गई. पुलिस ने पूरे मामले को देख जांच शुरु कर दी है. जहां घोड़े की वफादारी को देखकर सबकी आंखे नम हो गई. 

घोड़े की देखभाल करता था बेटा

गांव सेमरा के रहने वाले अच्छेलाल यादव के पास एक घोड़ा था. घोड़े की देखभाल उनका बेटा अखिलेश करता था. घोड़ा ही शादी- समारोह में लेकर जाता था. ये पूरा मामला 21 अप्रैल का है जहां शाम सात बजे  अखिलेश कड़ोरा लोधी के रहने वाले मुकुंदी पाल की बेटी की शादी में बरात के लिए घोड़ा लेकर गया था. लेकिन जब रात में 2 बजे शादी से लौट रहे थे तो अज्ञात वाहन ने घोड़े सहित अखिलेश को टक्कर मार दी, जिससे हादसे में घोड़ा और अखिलेश दोनों को गंभीर चोट आई. 

घर पहुंचकर दी जानकारी

दुर्घटना होने के बाद घोड़े ने जख्मी हालत में दौड़ते हुए घर पहुंचा और वहां जोर- जोर से हिनहिनाने लगा. जिसके बाद वो परिजनों को घटनास्थल पर लेकर गया. घटनास्थल पर परिवार वाले जब पहुंचे तो अखिलेश वहां जख्मी हालत में सड़क पर पड़ा था. जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. 

calender
23 April 2024, 09:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो