जब शख्स ने सुनी डिलीवरी बॉय की संघर्षभरी कहानी, जोमैटो से कर डाली अपील, कंपनी ने दिया ये जवाब

Zomato Delivery boy: दिल्ली के एक शख्स ने जोमैटो से खाना मंगवाया तो उनकी मुलाकात डिलीवरी बॉय शिव सरकार से हुई. सकी आंखों में एक गहरी उदासी और दर्द दिखाई दिया तो उसे डिलीवरी एक्जीक्यूटिव की संघर्षपूर्ण कहानी के बारे में पता चला. जो उन्होंने अपने लिंक्डइन पोस्ट के जरिए शेयर की हैं.

Zomato Delivery boy: दिल्ली के एक शख्स ने जोमैटो डिलीवरी एक्जीक्यूटिव, शिव सरकार की संघर्षपूर्ण कहानी शेयर की है, जो अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. 

हिमांशु बोहरा, जो खुद इस कहानी को साझा करते हुए बहुत प्रभावित हुए, उन्होंने एक लिंक्डइन पोस्ट में लिखा कि एक रात जब उन्होंने जोमैटो से खाना मंगवाया और डिलीवरी बॉय शिव सरकार से मिले, तो उन्हें उसकी आंखों में एक गहरी उदासी और दर्द दिखाई दिया. 

डिलीवरी बॉय का संघर्ष

आगे लिखते हैं कि शिव सरकार ने उन्हें बताया है कि अपने पिता की मृत्यु के बाद उसे स्कूल छोड़ना पड़ा और परिवार का खर्च चलाने के लिए काम करना शुरू किया. अब, उसकी कमाई अपनी छोटी बहनों की शादी के लिए बचाने में जाती है. हिमांशु बोहरा ने इस युवा की दृढ़ संकल्प और संघर्ष को सराहा, जो अपने सपनों का पीछा करने के बजाय परिवार की मदद करने में लगा हुआ था. 

जोमैटो से एक अपील

इस पोस्ट के अंत में हिमांशु ने जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल से एक अपील की. उन्होंने पूछा कि क्या जोमैटो ऐसे डिलीवरी एक्जीक्यूटिव्स के लिए अपस्किलिंग प्रोग्राम, छात्रवृत्तियां या आसान लोन जैसी योजनाएं शुरू कर सकती है ताकि वे अपने सपने फिर से देख सकें और उज्जवल भविष्य के लिए नई क्षमताएं सीख सकें. 

जोमैटो का जवाब

इस पोस्ट के वायरल होने के बाद, जोमैटो ने त्वरित प्रतिक्रिया दी. कंपनी ने लिखा, “इसकी जानकारी देने के लिए धन्यवाद. यह बहुत प्रेरणादायक लग रहा है और हम अपने डिलीवरी यूनिवर्स पर गर्व महसूस करते हैं. उन्होंने शिव सरकार की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए उसके ऑर्डर आईडी के बारे में पूछा. 

calender
24 December 2024, 04:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो