बुलेट से आ रही थी धायं धायं की आवाज, पुलिस ने रोक कर की कार्रवाई तो बाप बेटे ने कर दी SHO की पिटाई
Delhi Crime: साउथ ईस्ट दिल्ली के बटला हाउस इलाके में जब एक शख्स को दिल्ली पुलिस ने उसकी बुलेट से आ रही तेज आवाज के चलते रोका तो उसने अपने पिता को बुला लिया और इसके बाद दोनों ने मिलकर पुलिस अधिकारियों पर हमला कर दिया. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Delhi Crime: दिल्ली में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वो छोटी-छोटी बात पर भी SHO को पीटने से बाज नहीं आते. ऐसा ही एक मामला साउथ ईस्ट दिल्ली के बटला हाउस इलाके से सामने आया है. मामला ये है कि ये 26 अक्टूबर को बटला हाउस इलाके में हुआ था. घटना के वक्त गश्त पर निकले जामिया नगर थाने के SHO को बाइक सवार बाप-बेटे ने पीटा.
26 अक्टूबर की रात जामिया नगर थाने के एसएचओ नरपल सिंह गश्त पर थे, जब एक तेज आवाज वाली बुलेट बाइक पर सवार एक युवक को उन्होंने रोका. युवक ने अपने पिता को बुला लिया और इसके बाद दोनों ने मिलकर पुलिस अधिकारियों पर हमला कर दिया.
बुलेट की धायं-धायं की आवाज ने खींचा पुलिस का ध्यान
बुलेट बाइक पर सवार युवक का नाम आसिफ बताया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, उसकी बाइक के साइलेंसर को अवैध रूप से बदल दिया गया था, जिससे वह अत्यधिक शोर कर रही थी और मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन हो रहा था. जब एसएचओ ने उसे रोकने की कोशिश की, तो आसिफ ने अपने पिता रियाजुद्दीन को मौके पर बुलाया.
पिता-पुत्र ने किया एसएचओ पर हमला
मौके पर पहुंचे रियाजुद्दीन ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया और बाइक को जबरन छीनने की कोशिश की. जैसे ही एसएचओ ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, रियाजुद्दीन ने एसएचओ को पकड़ लिया और आसिफ ने उनकी आंख के पास मुक्का मार दिया. उन्होंने अन्य पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया.
एसएचओ और अन्य पुलिसकर्मी घायल, अस्पताल में भर्ती
हमले के बाद एसएचओ नरपल सिंह और कांस्टेबल रामकेश को चोटें आईं. उन्हें इलाज के लिए होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
आरोपी गिरफ्तार, आगे की जांच जारी
जामिया नगर पुलिस ने आसिफ और उसके पिता रियाजुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी से रोकने और उन पर हमला करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई जारी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. X (पहले ट्विटर) पर लक्ष्य मेहता नाम के यूजर ने इस पूरी घटना का वीडियो अपलोड किया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में पिता-पुत्र को पुलिसकर्मियों पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और पोस्ट पर टिप्पणी कर रहे हैं. कई लोग पुलिस पर हमला करने को लेकर आरोपी की कड़ी आलोचना कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स ने कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए हैं.
Asif and his father Riyazuddin were arrested for attacking Police in Jamia
— Lakshay Mehta (@lakshaymehta31) October 28, 2024
Asif was riding his bike with an illegal silencer when the police stopped him. He called his father, who arrived with a group of others and attacked the police officer.
Now, the officer is hospitalized.… pic.twitter.com/HFOrjyEgNU