Horror Mystery: रिपोर्टर और भटकती आत्मा की रहस्यमयी मुलाकात!

एक क्राइम रिपोर्टर की मुलाकात रात के सुनसान रास्ते पर एक अनजान आदमी से होती है, जो कहता है कि उसकी जान खतरे में है. मदद के इरादे से रिपोर्टर उसे अपने साथ ले लेता है, लेकिन ये फैसला उसकी जिंदगी में एक भयानक मोड़ लाता है. आखिर ये सब किसी आत्मा के खौफनाक बदले की कहानी कैसे बन जाती है? पूरी सच्चाई जानने के लिए पढ़ें ये रहस्यमय कहानी.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Horror Mystery: कई बार हम सोचते हैं कि जो चीजें हमें दिखती नहीं, वो शायद होती भी नहीं. लेकिन कहानियों में सुनी बातों में कुछ तो सच्चाई होती है. ये कहानी एक ऐसी भटकती आत्मा की है, जो अपना अधूरा बदला लेने के लिए वापस आई थी. एक क्राइम रिपोर्टर का सामना एक रहस्यमय आदमी से होता है, जिसने उसकी जिंदगी को एक डरावने सफर में बदल दिया. यह कहानी आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि क्या सच में आत्माएं अपना बदला लेने के लिए लौटती हैं!

सुनसान रास्ते पर बेसुध मिला एक अनजान शख्स

एक रात, एक क्राइम रिपोर्टर अपनी गाड़ी से कहीं जा रहा था. अंधेरे में अचानक उसकी गाड़ी के सामने एक आदमी बेसुध हालत में गिर पड़ा. रिपोर्टर ने तेजी से ब्रेक लगाया और गाड़ी रोक दी. घबराहट के साथ वह गाड़ी से बाहर निकला और उस आदमी को उठाया. हांफते हुए उस आदमी ने कहा कि कोई उसे मारने की कोशिश कर रहा है और वह अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा है. रिपोर्टर को उसकी बात पर थोड़ा शक हुआ, लेकिन इंसानियत के नाते उसने उस आदमी की मदद करने की ठानी.

पुलिस स्टेशन की जगह एक खास अस्पताल जाने की जिद

रिपोर्टर उसे हॉस्पिटल ले जाने की बात करता है, लेकिन वह आदमी पहले पुलिस स्टेशन जाने की बात कहता है. उसकी बात पर भरोसा कर रिपोर्टर उसे गाड़ी में बैठा लेता है. रास्ते में वह एक अस्पताल का नाम बताता है और कहता है कि वहां का एक डॉक्टर उसे जानता है, उससे मिलना जरूरी है. रिपोर्टर उसे उस अस्पताल ले जाता है, लेकिन वहां पता चलता है कि डॉक्टर तो छुट्टी पर हैं और अपने घर पर हैं. 

डॉक्टर के घर पहुंचते ही हुआ अजीबोगरीब घटना

डॉक्टर के घर पर पहुंचते ही रिपोर्टर को अहसास होता है कि डॉक्टर उससे परिचित हैं. वे दोनों एक-दूसरे को देख कर मुस्कुराते हैं, लेकिन उसके साथ आए आदमी की आँखों में अजीब सा गुस्सा दिखाई देता है. डॉक्टर रिपोर्टर के आने की वजह पूछते हैं और रिपोर्टर उन्हें सारी बात बताता है. वह आदमी डॉक्टर से पुरानी कुछ बातें करता है, जिससे डॉक्टर को उस पर थोड़ा यकीन हो जाता है. 

डॉक्टर सभी को बैठने के लिए कहते हैं और चाय लाने के लिए उठते हैं. तभी वह आदमी कहता है कि चाय वह खुद बना लेगा, उसे बस किचन का रास्ता बता दें. डॉक्टर मना करते हैं लेकिन उसकी जिद के आगे मान जाते हैं. 

गैस के धमाके में डॉक्टर की जान

वह आदमी किचन में जाकर गैस ऑन कर देता है और खिड़कियां बंद कर देता है. कुछ देर बाद वह डॉक्टर को आवाज लगाता है कि लाइटर काम नहीं कर रहा. जैसे ही डॉक्टर किचन में आते हैं, गैस की बदबू महसूस होती है, लेकिन वह इसे नजरअंदाज कर देते हैं. जैसे ही लाइटर जलता है, जोरदार धमाका होता है और डॉक्टर चपेट में आ जाते हैं. रिपोर्टर हड़बड़ा जाता है और पुलिस और फायर ब्रिगेड को कॉल करता है, लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है. 

डरावनी हंसी और भूतिया बदले का खुलासा

इस हादसे के बाद रिपोर्टर उस आदमी के साथ तेजी से किसी सुनसान जगह की तरफ निकल जाता है. गाड़ी में बैठे हुए रिपोर्टर सोच में डूबा था कि आखिर ये सब क्यों हुआ. तभी अचानक उस आदमी ने गाड़ी का स्टीयरिंग घुमा दिया और गाड़ी एक खाई में जा गिरी. 

घायल अवस्था में पड़े रिपोर्टर ने उससे पूछा, 'तूने ऐसा क्यों किया?' वह आदमी जोर-जोर से हंसने लगा और बोला, 'मेरा सोनू सो गया.' यह सुनकर रिपोर्टर चौंक गया, क्योंकि 'सोनू' कहकर उसे उसकी प्रेमिका पुकारा करती थी, जो कुछ साल पहले मर चुकी थी. 

लड़की की आत्मा

असल में यह वही लड़की की आत्मा थी, जिसने कुछ साल पहले इस रिपोर्टर से प्यार किया था. रिपोर्टर ने उसे धोखा देकर गर्भवती होने पर उसे अकेला छोड़ दिया था और वह लड़की इस दर्द को बर्दाश्त न कर पाई और उसने अपनी जान ले ली थी. अब उसकी आत्मा बदला लेने आई थी. इस तरह उस आत्मा ने अपने धोखेबाज प्रेमी से अपना अधूरा बदला पूरा किया और रिपोर्टर की मौत के साथ ये भूतिया कहानी खत्म हो गई. इस कहानी के बाद यही सवाल मन में आता है – क्या आत्माएं सच में बदला लेती हैं?

calender
19 November 2024, 09:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो