Video viral: इस समय शादियों का सीजन चल रहा है. जब बाराती वेन्यू पर पहुंचते हैं तो दूल्हा घोड़ी पर चढ़ता है. लेकिन यूपी के मेरठ जिले में कुछ और ही देखने को मिल रहा है. यहां दूल्हा घोड़ी चढ़ने से पहले स्पाइडरमैन बन जाता है. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
दरअसल, मेरठ के डुंगरवली गांव में शादी थी. वहीं, शादी से पहले घुड़चढ़ी हो रही होती है तभी एक पिकअप चालक दूल्हे के गले से नोटों की माला खींच लेता है और वहां से भाग जाता है. जिसके चलते दूल्हा इतना गुस्सा हो जाता है कि वो अपनी शादी की सभी रस्मों को छोड़ते हुए चोर का पीछा करना शुरू कर देता है. लोडर से भाग रहे चोर को पकड़ने के लिए दूल्हा 'स्पाइडरमैन ' बन जाता है. इस दौरान दूल्हा अपनी जान की बाजी लगाते हुए चोर को पकड़ लेता है. फिर उसकी जमकर पिटाई करता है.
वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि पिकअप चालक अपनी मस्ती में गाड़ी चला रहा था, उसे अंदाजा नहीं था कि उसके पिछले कृत्य का परिणाम कुछ ही पल में मिलने वाला है. एक दूल्हा, जो बाइक पर बैठा हुआ उसका पीछा कर रहा था, मौका मिलते ही सीधे पिकअप के गेट पर लटक गया.
चोर को पकड़ने के लिए दूल्हा पिकअप की खिड़की पर लटका हुआ है. वह तेजी से ट्रक में घुसा और गाड़ी रोकने की कोशिश करने लगा. जैसे ही ट्रक रुका, दूल्हा और उसके परिजनों ने ड्राइवर को बाहर खींच लिया और उसकी पिटाई कर दी.
पिटाई के दौरान चालक ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी. उसने बताया कि उसने गलती से दूल्हे की माला से लटक रहे नोट खींच लिए थे. दूल्हे ने उसकी माफी स्वीकार की और मामले को वहीं शांत कर दिया.
यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लोग इसे किसी फिल्मी सीन जैसा बता रहे हैं. दूल्हे की बहादुरी और तेज प्रतिक्रिया की तारीफ हो रही है. वहीं शादी के दौरान हुई इस मजेदार घटना ने माहौल में हंसी-मजाक का तड़का भी लगा दिया. इस मामले को लेकर किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत नहीं दी है. इसके साथ ही, ये वाकया, वहां मौजूद सभी लोगों के लिए यादगार बन गया. First Updated : Monday, 25 November 2024