'पोर्न जैसे सेक्स' की डिमांड, जब पत्नी ने अपने पति का हैक किया व्हाट्सएप तो खुला राज
महाराष्ट्र के नागपुर में एक महिला ने अपने पति का व्हाट्सएप हैक कर उसकी करतूतों का खुलासा किया, जिसमें पति ने कई महिलाओं का यौन शोषण किया और उन्हें ब्लैकमेल किया. महिला ने पति के खिलाफ क्रूरता का केस दर्ज कराया और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

महाराष्ट्र के नागपुर से एक ऐसा मामला सामने आया हैं, जो चौंका देने वाला हैं. जब महिला ने अपने पति का WhatsApp हैक किया तो उसकी करतूतों का खुलासा हो गया. महिला को पाता लगा कि उसका पति कई महिलाओं का यौन शोषण पहले कर चुका हैं. यहां तक कि, एक पीड़िता ने इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई है. जिसे लेकर, पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर आरोपी को गिरफ्तार किया.
मिली जानकारी के मुताबिक, 24 साल की महिला ने अपने 32 साल के पति का व्हाट्सऐप अकाउंट हैक किया तो उसे मालूम पड़ा कि पति कई महिलाओं को ब्लैकमेल कर रहा है. उन्होंने आरोप भी लगाया हैं कि पति कई बार अप्राकृतिक सेक्स और 'पोर्न जैसे सेक्स' की डिमांड करता है. पीड़िता ने तो शिकायत कराई ही हैं, महिला ने भी अपने पति के खिलाफ क्रूरता का केस दर्ज कराया. अपने पति पर शक होने के बाद उसने फोन को क्लोन किया था.
फोटो-वीडियो के जरिए यौन संबंध की कोशिश
पुलिस के मुताबिक, महिला का आरोपी पति फर्जी नामों से महिलाओं को गुमराह करता था. चैट देखने पर महिला को पता लगा कि वो खुद को सिंगल बताता था और फिर पैसों की मांग करता था. आरोप हैं कि फोटो और वीडियो के जरिए उन महिलाओं से यौन संबंध बनाने के लिए कहता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी की नागपुर में पान की दुकान है और वो शहर के आसपास महिलाओं से होटल में मिलता था.
शादीशुदा और बच्चों की बात छिपाई
इस मामले में पीड़िता ने बताया कि आरोपी दूसरे धर्म का होने के बाद भी खुद को साहिल शर्मा बताता था. उन्होंने बताया कि आरोपी ने ये भी छिपाया कि वो शादीशुदा हैं और उसके बच्चें भी हैं. बावजूद इसके, उसने शादी का वादा किया. इसे लेकर 19 साल की पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि वो बेहद डरी हुई है और हमारी टीम उनकी काउंसलिंग कर रही है. आरोपी ने उनकी अंगूठी बेच दी थी और पैसे भी लिए थे. पीड़िता को पुलिस के सामने लानी वाली आरोपी की पत्नी ने खुलासा किया है कि वो एक साथ 4 से 5 महिलाओं को धोखा दे रहा था.
आपको बता दें कि आरोपी के खिलाफ BNS की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज हो गया है. इसके अलावा, सोमवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया और कस्टडी की मांग की.