ट्रैफिक के कारण ऑफिस जाने में हुई देरी, तो महिला ने बुलवाया हेलीकॉप्टर, खबर अचंभित करने वाली

महिला ने इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर साझा किया तो लोगों ने कई तरह की प्रक्रिया दी. यूजर ने कहा कि भारत में इस हेलीकॉप्टर की एक राइड की कीमत 13000 रुपए होगी और ऑफिस जाने के लिए तो कभी नहीं आएगा. इस अनोखी घटना को सोशल मीडिया पर अब तक 4.3 मिलियन लोगों ने पढ़ लिया है. लोगों को महिला का ये अंदाज बहुत पसंद आया. 

calender

आबादी इतनी तेजी से बढ़ रही है कि लोगों को ट्रैफिक की समस्या होना आम है. वहीं बड़े शहरों में तो एक से दूसरे जगह जाने में अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसा कई बार होता है जब लोग घंटों-घंटे ट्रैफिक में फंसे रहते हैं. ऐसे ही ट्रैफिक से परेशान होकर एक महिला ने अपने ऑफिस जाने के लिए गुस्से में ऐसा काम कर दिया कि लोगों को उसके इस काम पर यकीन नहीं हुआ. 

ऑफिस के लिए चुना नया रास्ता 

बता दें कि अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक महिला ने ट्रैफिक से परेशान होकर कुछ नया जुगाड़ निकाल लिया. मिली जानकारी अनुसार महिला ने अपने ऑफिस पहुंचने के लिए कैब की जगह हेलीकॉप्टर बुलवा लिया. जी हां ये बहुत ही हैरान करने वाली घटना है. न्यूयॉर्क में रहने वाली एक भारतीय महिला खुशी सूरी ने अपने एक्स अकाउंट से एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. खुशी ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि "उसे किसी काम से बाहर जाना था और वह न्यूयॉर्क के ट्रैफिक में फंसना नहीं चाहती थी. इसलिए उसने ये उपाय निकाला."  

महिला ने बताई पूरी घटना 

महिला का कहना है कि जब वह देर होने पर कैब बुक कर रही थी तो उसने देखा कि कैब वाला उन्हें उनके ऑफिस तक पहुंचााने के लिए 130 डॉलर मांग रहा है. वहीं कैब से ऑफिस का रास्ता कुल 1 घंटे का था. फिर उसने जब देखा कि 30 डॉलर और खर्च किया जाए तो वह हेलीकॉप्टर से 5 मिनट में अपने ऑफिस पहुंच सकती है. यह देख खुशी ने कैब से जाना कैंसिल कर हेलीकॉप्टर से ऑफिस जाना बेहतर समझा. इसके बाद उन्होंने 160 डॉलर में हेलीकॉप्टर राइड बुक किया और अपने ऑफिस बहुत ही कम समय में पहुंच गई.

First Updated : Sunday, 23 June 2024