मोनालिसा कहां है? सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद फैंस के मन में उठे सवाल

सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद वायरल गर्ल मोनालिसा को लेकर फैंस के बीच चिंता बढ़ गई है. सभी जानना चाहते हैं कि वह कहां हैं और किस हाल में हैं. इस बीच मोनालिसा के परिवार ने बयान जारी कर बताया कि वह पूरी तरह सुरक्षित हैं और अपने पिता के साथ हैं. वह इंदौर में एक किराए के मकान में रहकर एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं और पढ़ाई भी कर रही हैं. परिवार ने साफ किया कि उन्हें किसी भी तरह का खतरा नहीं है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

महाकुंभ में अपनी खूबसूरती से सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा को लेकर फैंस की चिंता बढ़ गई है. फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद हर कोई जानना चाहता है कि मोनालिसा कहां है और किस हाल में है. सोशल मीडिया पर उनकी सुरक्षा को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं.फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री दिलाने का झांसा देकर रेप और तीन बार अबॉर्शन करवाने के आरोपों में सनोज मिश्रा अब जेल में हैं. ऐसे में मोनालिसा के चाहने वालों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या वह सुरक्षित हैं? उनके परिवार की ओर से इस पर क्या प्रतिक्रिया आई है? आइए जानते हैं इस मामले की पूरी सच्चाई.

मोनालिसा कहां और किस हाल में हैं?

सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद जैसे ही यह खबर वायरल हुई, लोग मोनालिसा की सुरक्षा को लेकर परेशान हो गए. इस बीच मोनालिसा के परिवार ने मीडिया से बात कर उनकी स्थिति स्पष्ट की. परिवारवालों का कहना है कि मोनालिसा पूरी तरह से सुरक्षित हैं और अपने पिता के साथ रह रही हैं. उन्हें किसी भी तरह का खतरा नहीं है.

परिवार ने बताया- मोनालिसा सुरक्षित हैं

मोनालिसा के ताऊ विजय भोंसले ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा, "हमारी बेटी पूरी तरह से सुरक्षित है. वह इंदौर में एक किराए के मकान में रह रही है, जहां वह एक्टिंग की ट्रेनिंग के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी कर रही है. उसे किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है." उन्होंने यह भी बताया कि परिवार को पहले इस मामले की गहराई की जानकारी नहीं थी और वे खुद भी इस घटनाक्रम से हैरान हैं.

सनोज मिश्रा पर लगे गंभीर आरोप

गौरतलब है कि फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा पर एक महिला ने आरोप लगाया है कि उन्होंने उसे हीरोइन बनाने का झांसा दिया और बार-बार शोषण किया. महिला का आरोप है कि सनोज ने उसके साथ कई बार रेप किया और तीन बार गर्भपात भी करवाया. जब यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा, तो उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, सनोज मिश्रा जेल में हैं और मामले की जांच जारी है.

calender
02 April 2025, 11:13 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag