'गोरे माता-पिता का काला बच्चा! क्या पैटरनिटी टेस्ट से सच्चाई सामने आएगी?'

शंघाई में एक महिला ने सी-सेक्शन से बच्चे को जन्म दिया, लेकिन जैसे ही उसने अपने बच्चे को देखा, वो चौंक गई – बच्चा काले रंग का था. पति ने बच्चा गोद में लेने से मना कर दिया और अब पैटरनिटी टेस्ट की मांग की है. क्या ये मामला सिर्फ एक जीन का खेल है, या रिश्तों में कुछ और गड़बड़ है? जानें पूरी कहानी.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Viral News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिलचस्प और हैरान कर देने वाली घटना चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें एक गोरे कपल का बच्चा जन्म लेने के बाद काले रंग का पाया गया. यह मामला सिर्फ एक बच्चे की त्वचा के रंग से जुड़ा नहीं है, बल्कि इसने पति-पत्नी के रिश्ते को भी संकट में डाल दिया है. क्या यह मामला जननितक बदलावों का है, या कुछ और ही वजह है? आइए जानते हैं इस वायरल घटना के बारे में.

काले रंग का बच्चा देख पति ने जताया शक, क्या था कारण?

शंघाई में एक 30 वर्षीय महिला ने सी-सेक्शन के जरिए बच्चे को जन्म दिया. जैसे ही उसने अपने बच्चे को देखा, उसकी खुशी अचानक चिंता में बदल गई. महिला का बच्चा, जो उसके और उसके पति के लिए बहुत खास था, काले रंग का था. यह देखकर महिला और उसके पति दोनों चौंक गए. पति का शक बढ़ने के बाद उसने पत्नी से कहा कि वह पैटरनिटी टेस्ट करवाए, ताकि यह साबित किया जा सके कि बच्चा उसी का है या नहीं.

पति ने बच्चा गोद में लेने से किया इनकार

रिपोर्ट्स के अनुसार, बच्चे को पहली बार देखते ही पति को बड़ा झटका लगा. उसने अपने बच्चे को गोद में लेने से साफ मना कर दिया. महिला ने बताया कि उसने कभी अफ्रीका यात्रा नहीं की और न ही उसके संपर्क में कभी कोई काले व्यक्ति आया. इसके बावजूद, पति के लिए यह अचानक हुआ बदलाव एक बड़ा सदमा था. पत्नी के मुताबिक, उसने अब पैटरनिटी टेस्ट के लिए अपनी सहमति दे दी है, लेकिन उसे यह महसूस हो रहा है कि रिश्ते में अब विश्वास खत्म हो चुका है.

महिला का दर्द: विश्वास टूटा, रिश्ते में दूरी आई

महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी कहानी साझा की और इसके बाद लोगों ने इस पर प्रतिक्रियाएं दीं. उसने लिखा कि पति के शक और ठंडी प्रतिक्रिया से वह बेहद आहत हो गई है. महिला ने साफ तौर पर कहा कि पैटरनिटी टेस्ट से सच्चाई सामने आ जाएगी, लेकिन अब रिश्ते में पहले जैसा विश्वास नहीं रहा. उसे ऐसा महसूस हो रहा है जैसे उसे धोखा दिया गया हो.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों ने अपनी-अपनी राय दी. कुछ लोग इस मामले में दखल देते हुए कहते हैं कि बच्चा बड़े होने पर अपना रंग बदल सकता है, इसलिए इसपर इतना शक करना ठीक नहीं है. वहीं, कुछ अन्य यूज़र्स ने पति की प्रतिक्रिया को बेहद असंवेदनशील और गलत बताया. उनका कहना था कि ऐसे वक्त में पति को पत्नी का समर्थन करना चाहिए था, न कि उसपर शक करना.

क्या पैटरनिटी टेस्ट से सुलझेगा मामला?

इस घटना में सबसे बड़ा सवाल यह है कि पैटरनिटी टेस्ट से सच का खुलासा तो हो सकता है, लेकिन क्या यह टेस्ट रिश्ते को पहले जैसा बना पाएगा? महिला ने स्वीकार किया कि टेस्ट से सच्चाई सामने आ जाएगी, लेकिन अब उनके रिश्ते में वह समझ और विश्वास नहीं बचा है, जो पहले था. इस घटना से यह साफ जाहिर होता है कि रिश्तों में विश्वास और समझ की अहमियत क्या होती है और यह भी कि बाहरी समस्याओं के कारण रिश्तों में दरार आ सकती है.

calender
26 November 2024, 02:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो