General Knowledge Trending Quiz: नौकरी की बात आती है तो जनरल नॉलेज की बात आना लाज़मी है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवालों की एक कड़ी लेकर आये हैं, जो किसी भी नौकरी में मददगार साबित हो सकते हैं.
सवाल - भारत का नेपोलियन किसको कहा जाता है?
जवाब- भारत का नेपोलियन 'समुद्रगुप्त' को कहा जाता है.
सवाल - भारत में सब्जी के उत्पादन में बिहार का कौन सा स्थान है?
जवाब - भारत में सब्जी के उत्पादन में बिहार का दूसरा स्थान है.
सवाल - ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमें सभी विटामिन पाए जाते हैं?
जवाब - गाजर में सभी विटामिन पाए जाते हैं.
सवाल - सब्जियों की रानी किसे कहा जाता है?
जवाब - मिर्च को सब्जियों की रानी कहा जाता है?
सवाल - भारत के किस राज्य को फलो की डलिया कहा जाता है?
जवाब - हिमाचल प्रदेश ही वो राज्य है जिसे 'फलों की डलिया' कहा जाता है.
सवाल - आंवले में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
जवाब - आंवले में साइट्रिक अम्ल पाया जाता है.
सवाल - जमीन पर सोने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब - जमीन पर सोने से हार्ट अटैक का खतरा कम होता है.
सवाल - किस जानवर के दूध का दही नहीं बना सकते?
जवाब - ऊंटनी के दूध का दही नहीं बना सकते हैं.
First Updated : Tuesday, 11 July 2023