महिला मरीज की मौत के बाद कब्र पर जाकर क्यों रोता था डॉक्टर? 2 साल बाद घर उठा लाया लाश, करने लगा ये हरकतें

Ajab Gajab: 12 साल का बच्चा था. वह अपने माता - पिता के साथ जर्मनी में रहता था. उसे अक्सर डरावने सपने आते रहते थे. लेकिन एक रात उसे एक ऐसा सपना आया, जिससे उसकी दुनिया ही बदल गयी

Ajab Gajab: आज जो हम आपको किस्सा सुनाने जा रहे हैं वह एकदम सच्ची घटना पर आधारित है. जिसको जानकर डर को भी डर लगने लगे. यह कहानी खत्म होते - होते पगलपन तक पहुंच जाएगी . यह घटना जानकर आपको भले ही विश्वास न हो लेकिन यह एकदम सच्ची कहानी है. तो आइये जानते हैं - 

यह बात है सन् 1889 की कर्ल्स तनज़्लर (Carl Tanzler) एक 12 साल का बच्चा था. वह अपने माता - पिता के साथ जर्मनी में रहता था. उसे अक्सर डरावने सपने आते रहते थे. लेकिन एक रात उसे एक ऐसा सपना आया, जिससे उसकी दुनिया ही बदल गयी और जिसे वह अपनी सारी उम्र भूल नहीं सका. उसने सपने में देखा की वह एक अंधेरी जगह पर खड़ा हुआ है, जहां उसे दूर - दूर तक कुछ नज़र नहीं आ रहा था. लेकिन अचानक से पीछे से किसी के पैरों के चलने की आवाज सुनाई देती है, और जब उसने पीछे मुड़कर देखा तो उसने पाया एक औरत जो बेहद ही खूबसूरत लॉन्ग वाइट ड्रेस पहने हुए उसकी तरफ आ रही है और उसके सामने आकर खड़ी हो जाती है. 

वह महिला टेन्ज़ेलर को अपना परिचय देते हुए कहती है और अपना नाम ऐना कांस्टेंटिया बताती है. वह 1700 के दशक की एक असली महिला थी. जिसको जर्मनी में नॉवल वूमेन के नाम से भी जाना जाता था. वह टेन्ज़ेलर को कहती है की वह उसकी दूर की रिश्तेदार हूँ और मेरी मौत को भी काफी समय बीत चुका है. मैं तुम्हारे सपने में एक जरूरी संदेश देने आई हूँ. यह बात सुन टेन्ज़ेलर हक्का - बक्का हो गया था. 

AJAB GAJAB STORY
AJAB GAJAB STORY

इसके बात महिला एक तरफ मुड़ती है और जहां से वह आई थी उस तरफ ऊँगली करके इशारा करती है. टेन्ज़ेलर भी उस तरफ देखने लगता है. तभी वहां दूर अंधेरे से एक तस्वीर हवा में झूलती हुई पास आने लगती है. तस्वीर में नज़र आने वाली महिला बेहद ही खूबसूरत थी, काले लंबे घने बाल, सफेद चमड़ी मानों जैसे कोई परी आसमान से उतर कर आई हो.

लेकिन उस तस्वीर में जो अलग था वह था कि उस फोटो में वह लड़की काफी दुखी सी और उदास नज़र आ रही थी. इस तस्वीर को दिखाते हुए ऐना कहती है कि यह लड़की तुम्हें भविष्य में जरूर मिलेगी, लेकिन जब यह तुमसे मिले तो तुम्हारा काम होगा इस लड़की को ठीक करना, क्योंकि यहउस समय बहुत ही बीमार होगी और तुम्हें उसे ज़िंदा रखने के लिए कोई न कोई रास्ता खोजना होगा. इसके बाद टेन्ज़ेलर की नींद खुल जाती है. इसके बाद टेन्ज़ेलर को यह सपना हर बार आने लगा.

सन् 1926 - 

सन् 1926, अब टेन्ज़ेलेर 40 साल का हो चुका था, उसकी शादी भी किसी महिला से हो चुकी थी. उसकी 2 बेटियां भी थीं. वह सभी एक खुशहाल जिंदगी जी रहे थे. टेन्ज़ेलेर अपनी फेमली को लेकर अमेरिका में शिफ्ट हो गया और रोजगार की तलाश में जुट गया. इस दौरान उसके और उसकी पत्नी के बीच बहुत बड़ा झगड़ा हो गया, जिसकी वजह से वह दोनों अलग हो गए. 

टेन्ज़ेलेर ने अपना घर छोड़ दिया और 300 - 400 मील दूर सदन फ्लोरिडा के एक टाउन में रहने लगा. जहां उसने एक हॉस्पिटल में एक्सरे टेक्नीशियन की नौकरी करनी शुरू की. इसके कुछ 6 से 7 महीने के बाद अपना चेकअप करवाने महिला आती है, तो वह उस महिला को देख हक्का - बक्का हो जाता है. वह देखता है उसी सपने वाली लड़की को.

AJAB GAJAB STORY
AJAB GAJAB STORY

टेन्ज़ेलेर उस लड़की का चेकअप करने लगता है तो वह पाता है उसके टीवी की बीमारी है. जिसका इलाज उस समय आज के मुकाबले हाई नहीं था. टेन्ज़ेलर ने लड़की को बचाने के लिए कई एक्सपेरिमेंट किये, जिसमें कुछ दवाइयों का खर्च वह अपनी जेब से भी भरता था. लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. और आखिर में 31 अक्टूबर 1931 में अलेना उस दिन मर गयी. जबकि वह उस समय सिर्फ 22 साल की ही थी. 

इस घटना के बाद टेन्ज़ेलर का दुःख सांतवे आसमान पर था, उसे ऐसा महसूस हो रहा था जैसे मानों उसका जीवन ही खत्म हो गया है. जब अलेना को दफनाने की प्रक्रिया शुरू हुई तब टेन्ज़ेलर ने उसके परिवार से यह आग्रह किया की वह उसके लिए वह अलेना के लिए एक बहुत ही आलीशान ग्रेव बनवाना चाहता है, इसके लिए उसका परिवार भी राज़ी हो गया. इसके बाद से वह हर रोज़ अलेना की ग्रेव में जाता और खूब ऊंची - ऊंची आवाज में रोता, यह सब अलेना का परिवार भी देखता था उन्हें लगा यह सिर्फ कुछ दिनों तक ही चलेगा इसलिए टेन्ज़ेलर को भी ग्रेव में जाने से नहीं रोका गया. 

AJAB GAJAB STORY
AJAB GAJAB STORY

लेकिन हैरान कर देने वाली बात तो यह रही कि यह सब कुछ दिन नहीं, महीनों नहीं बल्कि 7 सालों तक चलता रहा, वह रोज़ आता और खूब रोता, जिसको देख अलेना के परिवार वाले भी अब परेशान हो गए थे. 

इसके बाद अलेना की बड़ी ने टेन्ज़ेलर को समझने की सोची और उसके घर गयी, घर पर पहुंचकर उसने बाहर से देखा की टेन्ज़ेलर घर की दूसरी मंज़िल पर खड़ा हुआ है, वह काफी बन - ठन कर एक महिला के साथ गाने पर डांस कर रहा है. अलेना की बहन ने एक बार तो वापस जाने की सोची लेकिन उसको टेन्ज़ेलर को समझाना भी तो था की वह अपनी लाइफ में आगे बड़े. इसलिए वह वापस नहीं गयी और दरवाजा खटखटाया ........ 

दरवाजे की आवाज सुन गाने की आवाज बंद हुई एक दम से सन्नाटा सा छा गया. अलेना की बड़ी बहन ने टेन्ज़ेलर को आवाज लगाते हुए कहा की उसे कुछ जरूरी बात करनी है, यह सुन टेन्ज़ेलर ने अंदर से बात करने से इंकार कर दिया. लेकिन वह फिर भी नहीं गयी, जिसकी वजह से मजबूरन टेन्ज़ेलर ने अपना दरवाजा खोला और उसे वापस जाने के लिए कहकर उसके मुँह पर दरवाजा बंद कर दिया. 

जैसे ही दरवाजा बंद होता है अलेना की बहन की नज़र घर के अंदर कुछ अजीब सी चीज़ पर पड़ती है. वह देखती है एक कुर्सी पर लड़की बैठी हुई है, जिसका मुँह दूसरी तरफ किया हुआ था. इसके बाद उसे शक होता है और वह पुलिस को बताती है. जब पुलिस टेन्ज़ेलर के घर पहुँचती है तो टेन्ज़ेलर का सारा भंडा फूट जाता है. 

राज से उठा पर्दा - 

 जब पुलिस टेन्ज़ेलर के घर पहुँचती है, तो उसका सारा राज़ खुल जाता है, पुलिस देखती है, कि जो महिला उसके घर में थी वह कोई और नहीं बल्कि अलेना थी. इससे भी ज़्यादा हैरानी की बात तो यह थी कि वह मरी हुई थी. यह सब देखते ही पुलिस ने टेन्ज़ेलर को गिरफ्त्तार कर लिया और उससे सब कुछ उगलवा लिया.

AJAB GAJAB STORY
AJAB GAJAB STORY

उसने पुलिस को बताया अलेना की बनी कब्र में वह जब जाता था तो वह उससे बातें करता था, 2 साल बाद एक दिन अलेना ने कहा की उसे यहां नहीं रहना है उसे उसके साथ उसके घर पर रहना है. जिसके बाद टेन्ज़ेलर ने उसकी कब्र खोदकर उसे निकाला और उसकी लाश को अपने घर ले आया. इसके बाद वह 5 साल तक लगातार आता रहा जिससे किसी को शक न हो. 

AJAB GAJAB STORY
AJAB GAJAB STORY

टेन्ज़ेलर ने इतने सालों तक अलेना की बॉडी को गिटार के तारों की मदद से जोड़े रखा और कई तरह - तरह से केमिकल इस्तेमाल करने लगा. जिसे उसकी बॉडी ख़राब न हो. उसकी आँखों को कांच की आँखों से बदल दिया. और एक स्पेशल वैक्स की मदद से उसकी स्किन को कवर कर दिया, और उसकी बॉडी को कपड़ों के पीसेस से भर दिया. यही नहीं बॉडी से बदबू न आये इसके लिए वह लगातार परफयूम छिड़कता रहा, और वह रोज़ उसके साथ ज़्यादा से ज़्यादा समय बिताने लगा. 

calender
16 July 2023, 07:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो