शख्स ने Vande Bharat Train के शीशे पर क्यों चलाया हथौड़ा, जानें वीडियो की सच्चाई
Vande Bharat Train Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल में देखा जा रहा है कि एक शख्स वंदे भारत ट्रेन की खिड़की को हथौड़े से तोड़ता दिखाई दे रहा है! इस पर लोग सवाल उठा रहे थे कि क्यों ये शख्स ऐसा कर रहा है. वीडियो देखने के बाद तमाम सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं कि आखिर ये सब क्यों हो रहा है?
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. ऐसे में कभी-कभी कोई वीडियो या खबर ऐसी वायरल हो जाती है जिससे हर कोई हैरान हो जाता है. ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स ने वंदे भारत ट्रेन की खिड़की को तोड़ता दिखाई दे रहा है. शख्स के पास एक हथौड़ी है, इसी हथौड़ी से वह ट्रेन की खिड़की पर एक के बाद एक वार कर रहा है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं कि आखिर ये शख्स ऐसा क्यों कर रहा है?
भारत में इस वक्त ट्रेन की सुरक्षा और ‘साजिश’ की खूब खबरें सामने आ रही हैं. कभी ट्रेन में सिलेंडर मिलता है तो कभी पत्थरों को पटरी पर रखा जाता है. ऐसे मामलों की गहन जांच हो रही है लेकिन अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं कि ये माजरा कहां का है? वीडियो में एक शख्स वंदे भारत ट्रेन की कांच की खिड़की को तोड़ता दिखाई दे रहा है.
शख्स ने तोड़ी खिड़की
लोगों को आशंका है कि रेलवे के प्रति ये भी कोई साजिश तो नहीं है, किसी ने रील बनाने के लिए तो ट्रेन को नुकसान नहीं पहुंचाया है? खबर लिखे जाने तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि वीडियो कहां का है और शख्स खिड़की को क्यों तोड़ रहा है. रेलवे से जुड़े मंथिरा मूर्ति एम. नाम के शख्स ने बताया कि ये कांच बदलने की प्रक्रिया है.
வந்தே பாரத் ரயிலை சுத்தியல் மூலம் உடைக்கும் மர்ம நபர்👇🏾👇🏾👇🏾 இது எங்கு நடந்தது என்ன சம்பவம் என்று யாருக்காவது தெரியுமா? pic.twitter.com/uGYdPCsXhc
— Dr Mouth Matters (@GanKanchi) September 10, 2024
इस वजह से तोड़ी खिड़की
वीडियो वायरल होने के बाद ‘रेलवे सेवा’ की तरफ से भी स्थान और घटना की तारीख पूछी गई है. वीडियो देखने के बाद अधिकतर लोग इसे साजिश कह रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि ये खिड़की जानबूझकर तोड़ी जा रही है. जब किसी खिड़की का कांच टूट जाता है या उसमें क्रेक आ जाता है तो उसने बदलने के लिए पहले इसी तरह उसे तोड़ा जाता है. ना ये साजिश है और ना ही ट्रेन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हो रही है.
वीडियो पर प्रतिक्रियाएं
एक ने लिखा कि भारतीय लोगों को हो क्या गया है? अपने ही देश की ट्रेन को नुकसान पहुंचा रहे हैं। एक ने लिखा कि जब अपने ही देश में गद्दार बैठे हुए हैं तो दूसरों की क्या ही बात करें. एक अन्य ने लिखा कि सार्वजानिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, तभी इस तरह की घटनाएं रुकेंगी.