2027 में रिटायर हो जाएंगे PM मोदी? फेमस एस्ट्रोलॉजर ने की भविष्यवाणी
PM Modi retirement prediction: प्रसिद्ध ज्योतिषी एस्ट्रो शर्मिष्ठा ने हाल ही में भविष्यवाणी की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कब रिटायर होंगे. एस्ट्रो शर्मिष्ठा की इस भविष्यवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक भविष्य और उनकी योजनाओं को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखना यह होगा कि ये भविष्यवाणियां कितनी सच साबित होती हैं.
PM Modi retirement prediction: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जून 2024 को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. हाल ही में प्रसिद्ध ज्योतिषी एस्ट्रो शर्मिष्ठा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए 2027 में पीएम मोदी के रिटायरमेंट को लेकर भविष्यवाणी की.
एस्ट्रो शर्मिष्ठा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी इस भविष्यवाणी को साझा करते हुए बताया कि इस विषय पर पहले भी कई कयास लगाए गए हैं. उन्होंने इस विषय में क्या कहा, आइए जानते हैं.
2027 में रिटायरमेंट की संभावना
एस्ट्रो शर्मिष्ठा ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया, 'कुछ लोग कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी जी जुलाई 2025 में पीएम पद छोड़ देंगे, कुछ ने जुलाई 2026 में भविष्यवाणी की, जिससे अनावश्यक भय और भ्रम पैदा हो रहा है. जनता में. संभावना है कि अपनी केतु भुक्ति के दौरान, अपने स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के कारण वह 2027 में पद छोड़ सकते हैं. तब तक 2025 में अपने सख्त शासन का आनंद लें.'
Few people are saying Narendra Modi ji will leave PM post in July 2025, some predicted July 2026, creating unnecessary fear and confusion in public. There is a chance that during his Ketu Bhukti, due to his health trouble he may step down in 2027. Till then enjoy his strict…
— Astro Sharmistha (@AstroSharmistha) December 13, 2024
एक राष्ट्र, एक चुनाव और वक्फ बिल पर भविष्यवाणी
एस्ट्रो शर्मिष्ठा ने इससे पहले भविष्यवाणी की थी कि 2025 नीति निर्माण का वर्ष होगा. उन्होंने दावा किया, "वक्फ बिल अप्रैल से सितंबर 2025 तक पारित किया जाएगा. एक राष्ट्र, एक चुनाव और कई अन्य महत्वपूर्ण बिल 2025 में संसद से पारित होंगे. यह वर्ष जनता को उनके वोट की ताकत का एहसास कराएगा."
One Nation, One Election& Waqf amendment bill will be passed in 2025. https://t.co/Yxgp6NJY6A
— Astro Sharmistha (@AstroSharmistha) December 12, 2024