गर्लफ्रेंड की बेवकूफी के चलते बॉयफ्रेंड का हुआ अरबों का नुकसान, कचरे फेंके दिया 5900 करोड़ रुपये का बिटकॉइन

ब्रिटेन में रहने वाली एक महिला ने गलती से अपने एक्स बॉयफ्रेंड की हार्ड ड्राइव कचरे में फेंक दी, जिसमें 569 मिलियन पाउंड के बिटकॉइन थे. ऐसा माना जा रहा है कि यह हार्ड ड्राइव वेल्स के न्यूपोर्ट स्थित लैंडफिल में 1,00,000 टन कचरे के नीचे दबी हुई है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

ब्रिटेन में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के 5900 करोड़ रुपये के बिटकॉइन कूड़े में फेंक दिए. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और सोशल मीडिया पर यह मामला वायरल हो गया है.

यह घटना तब हुई जब महिला को एक बैग कूड़े में फेंकने के लिए दिया गया. उस बैग में एक हार्ड ड्राइव थी, जिसमें बिटकॉइन का खजाना था. महिला ने चेक नहीं किया और वह हार्ड ड्राइव कूड़े में फेंक दी. लेकिन बाद में पता चला कि उस हार्ड ड्राइव में 8000 बिटकॉइन थे, जिनकी कीमत लाखों डॉलर थी.

2009 में खरीदी गई थी बिटकॉइन

यह बिटकॉइन 2009 में खरीदी गई थी, जब एक बिटकॉइन की कीमत केवल एक डॉलर से भी कम थी. अब जब बिटकॉइन की कीमत लाखों में हो गई है, तो वह हार्ड ड्राइव कूड़े में दब चुकी है और उसकी कीमत आज 5900 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

वह हार्ड ड्राइव अब वेल न्यूपोर्ट के एक लैंडफिल साइट में दब गई है, जो लगभग एक लाख टन कचरे से भरी हुई है. इसे निकालना अब मुश्किल हो गया है क्योंकि कचरे की मात्रा इतनी ज्यादा है कि उस हार्ड ड्राइव को ढूंढ पाना लगभग असंभव सा लग रहा है.

क्या मिलेगा बिटकॉइन का खजाना?

इस घटना के बाद बिटकॉइन के मालिक जेम्स हॉवेल्स उस  लैंडफिल से हार्ड ड्राइव निकालने के लिए काउंसिल से अनुमति मांगी थी, लेकिन इसे ठुकरा दिया गया. अब जेम्स ने काउंसिल के खिलाफ 4900 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया है, ताकि हार्ड ड्राइव को निकालने की अनुमति मिल सके.

calender
29 November 2024, 02:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो