मौत के बाद भी 14 सालों तक ऑफिस जाती रही महिला, उठाया पेंशन, सच जान होश उड़ जाएंगे

Viral Story: प्रश्न ये उठता है कि भला मरने के बाद कोई नौकरी कैसे कर सकता है? तो इसका खुलासा महिला की चचेरी बहन ने किया था. कहानी पूरी पढ़िए.

JBT Desk
JBT Desk

Viral Story:  जीवन में कई तरह की कहानियां हमें सुनने को मिलती है, मगर कुछ कहानी सुनकर हमारे दिमाग की बत्ती गुल हो जाती है. ऐसी ही एक अनोखी कहानी की चर्चा आज हम करने वाले हैं, दरअसल मौत के बाद भी आत्माओं और भूत-प्रेतों से जुड़ें रहना उन्हें देखना ये बातें कहीं न कहीं हम सुन ही लेते हैं. 

वहीं हाल ही में एक ऐसी ही कहानी सामने आई है, जहां महिला की मौत के बाद भी वो हर दिन दफ्तर जाया करती थी. ऑफिस से रिकॉर्ड में भी उसका नाम हर दिन उपस्थिति में शामिल था. यह एक साल नहीं लगातार 14 सालों तक चलता रहा. 

चीन की महिला की कहानी 

चीन से एक अजीबोगरीब घटना घटित होने की खबर मिल रही है. जहां एक महिला की मौत सड़क हादसे में कई साल पहले हो गई थी. इसके बावजूद वह जिस फैक्ट्री में काम किया करती थी, वहां के रिकॉर्ड में महिला हर रोज काम पर आती रहती थी. इतना ही नहीं उसने मरने के बाद भी रिटायरमेंट लिया साथ ही साल 2023 तक पेंशन भी उठाती रही.

आखिर कैसे आती थी ऑफिस?

साउथ चाइना पोस्ट में बताया गया कि साल 1993 में वुहान की एक फैक्ट्री में काम करने वाली महिला की मौत हो गई थी. इसके बावजूद वह साल 2007 तक महिला फैक्ट्री में रोज़ाना काम करने आया करती थी.  वहीं 14 सालों तक उसने काम किया और साल 2023 तक उसने अपनी पेंशन भी उठाई. दिलचस्प तो ये है कि इस दरमियान उसे 393,676 युआन पेंशन के रूप में हासिल हुए.

महिला की मौत का हुआ खुलासा

महिला की बहन ने बताया कि इनर मंगोलिया की रहने वाली उसकी बहन जो कि कार दुर्घटना में मर गई थी. वह अपनी बहन के मरने के बाद चुपचाप उसकी आईडी ली और उसकी फैक्ट्री में काम करने लगी. वो दोनों जुड़वां भी नहीं थी, फिर भी महिला ने साल 2007 तक कारखाने में लगातार काम किया. वुहाई के हैबोवन डिस्ट्रिक्ट पीपुल्स कोर्ट ने बताया कि उसने 16 साल तक पेंशन उठाई.

जब उसके इस चालाकी का पता चला तो महिला ने सारी बातें स्वीकार की और पैसे चुकाने की बात कही. इसके बाद कोर्ट ने उस महिला को 3 साल की सज़ा और करीब 3 लाख का जुर्माना भरने का आदेश दिया है. जिसके बाद ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

calender
02 June 2024, 06:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो