अधिकतर लोगों की ख्वाहिश होती है कि वे अच्छी पढ़ाई करें और फिर एक बेहतरीन नौकरी पाएं. लेकिन नौकरी करने के बाद कई लोग खुद का बिजनेस सेटअप करने का सपना भी देखते हैं. हालांकि, अक्सर यह सवाल बना रहता है कि अगर नौकरी छोड़कर कुछ करना है, तो क्या किया जाए? ऐसे सवालों में सोचते-सोचते कई बार जिंदगी निकल जाती है. लेकिन कुछ लोग हैं जो बिना देर किए अपनी नौकरी छोड़कर कुछ अनोखा करते हैं और नौकरी से भी ज्यादा कमाई करने लगते हैं.
आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो नौकरी छोड़ने का रिस्क ली और फिर करोड़ पति बनकर ही हार मानी. यह कहानी अमेरिका के मैटलॉक, डर्बीशायर की एक महिला की है जो कभी एक कॉफी शॉप में काम करती थीं, लेकिन अब उन्होंने खुद का पसीना ऑनलाइन बेचकर करोड़पति बनने का अनोखा सफर तय किया है. आपको जानकर हैरत होगी कि अब उसकी कमाई करोड़ों में है. इतना ही नहीं, वो बीएमडब्लू की सवारी करती है.
एलेक्सिया ने बताया कि कॉफी शॉप की नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने ऑनलाइन मॉडलिंग शुरू की. इसके लिए उन्होंने ओनलीफैंस (OnlyFans) जॉइन किया, जहां वे अपनी प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो शेयर करती थी. हालांकि, शुरुआती दिनों में उनकी कमाई ठीक नहीं थी, लेकिन एलेक्सिया ने हार नहीं मानी और अपनी कमाई बढ़ाने के नए तरीके खोजे.
आखिरकार, एलेक्सिया ने अपना पसीना बेचने का अनोखा आइडिया निकाला. उन्होंने अपने पसीने की एक बोतल की कीमत 43 लाख 67 हजार रुपए रखी. इस अजीबोगरीब धंधे ने उन्हें काफी फेमस बना दिया. उनके फैंस उन्हें लाखों के गिफ्ट भी भेजते हैं, जो उनकी कमाई को और बढ़ाते हैं.
हाल ही में, एलेक्सिया ने अपनी नई बीएमडब्ल्यू कार खरीदी है. उन्होंने बताया कि एक फैन ने उन्हें पहले एक महंगा गेमिंग पीसी गिफ्ट किया था और जब उन्होंने अपनी कार की जरूरत के बारे में बताया, तो उन्होंने तुरंत 64 लाख रुपए भेज दिए. एलेक्सिया का कहना है कि अगर ओनलीफैंस नहीं होता, तो वह अपनी "सपनों" वाली जिंदगी नहीं जी पाती.
एलेक्सिया ने कॉफी शॉप में काम करते हुए ओनलीफैंस जॉइन किया, लेकिन शुरुआती दो सालों में उन्हें अच्छी कमाई नहीं हुई. फिर धीरे-धीरे उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने साल 2021 में अपनी नौकरी छोड़ दी. अब वे सालाना 1 करोड़ 31 लाख रुपए से ज्यादा कमाती हैं. एलेक्सिया कहती हैं कि उनकी जिंदगी अब पहले से ज्यादा बेहतर हो गई है और उन्हें 9 से 5 की नौकरी करने की आवश्यकता नहीं है. First Updated : Wednesday, 30 October 2024