Viral Video: खूबसूरती के नाम पर लोग आजकल क्या-क्या नहीं कर रहे! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला ने ऐसा तरीका अपनाया, जिसे देखकर आपको भी हैरानी होगी. अपने होंठों को और भी आकर्षक बनाने के लिए महिला ने जो तरीका अपनाया, वो न सिर्फ चौंकाने वाला था बल्कि खतरनाक भी. उसने अपने होठों पर हरी मिर्च रगड़ डाली, जिससे उसकी आंखों से आंसू आ गए और वो दर्द से तड़पने लगी.
हरी मिर्च का इस्तेमाल – लिपस्टिक लगाने का नया तरीका?
अब सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसा क्यों किया? दरअसल, महिला ने यह तरीका अपनाया ताकि उसके होंठ मोटे हो जाएं और लिपस्टिक लगाते वक्त उनका रूप और भी शानदार दिखे. हरी मिर्च में कैप्साइसिन नामक पदार्थ होता है, जो स्किन में सूजन लाने का काम करता है. जब इसे होठों पर लगाया जाता है, तो इससे होंठ कुछ देर के लिए मोटे हो जाते हैं. यही वजह है कि महिला ने यह खतरनाक तरीका अपनाया था, हालांकि इस प्रक्रिया के बाद उसे जो दर्द हुआ, उसे देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा. वीडियो में महिला के होठों पर मिर्च रगड़ने के बाद उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं और वह दर्द से कांपने लगती है, लेकिन थोड़ी देर बाद उसने लिपस्टिक लगा ली और कैमरे पर पोज भी दे दिया.
क्या खूबसूरती के लिए खुद को तकलीफ देना सही है?
यह पूरा मामला कई सवाल खड़ा करता है. क्या सच में खूबसूरती के लिए इस तरह के खतरनाक प्रयोग करना सही है? सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ यूजर्स महिला को इसके लिए चेतावनी दे रहे हैं, तो कुछ मजाक भी बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "दीदी, ऐसा मत करो, मेरी बीवी भी यही करने लगेगी!" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "अब बस यही देखना बाकी था!" इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @SHUBHANGI ANAND से शेयर किया गया है और अब तक इसे 23.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर 2 लाख से ज्यादा लाइक्स भी आए हैं.
क्या इस जुनून की कोई हद नहीं?
खूबसूरती को लेकर यह जुनून कहीं न कहीं समाज में दिखने वाली शारीरिक छवि के दबाव का परिणाम हो सकता है. महिलाएं और लड़कियां अक्सर सोशल मीडिया पर दूसरों से तुलना करती हैं और इस दबाव के चलते कभी-कभी खतरनाक तरीके अपनाती हैं. हालांकि, हर किसी को यह समझने की जरूरत है कि सच्ची खूबसूरती अंदर से आती है और बाहरी बदलाव कभी-कभी हमारी सेहत पर बुरा असर डाल सकते हैं. तो, इस वीडियो को देखकर आपको क्या लगता है? क्या महिलाओं को खूबसूरत दिखने के लिए इस तरह के खतरनाक प्रयोग करने चाहिए? हमें अपनी राय जरूर बताएं! First Updated : Wednesday, 11 December 2024