Viral Video: दिल्ली मेट्रो में महिला ने की एक व्यक्ति पर की थप्पड़ों की बौछार, ये रही वजह

Viral Video: दिल्ली मेट्रो के अंदर आपने लड़ाई-झगड़ों के कई वीडियो देखे होंगे.ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला एक व्यक्ति पर दनादन थप्पड़ बरसाती हुई दिखाई दे रही है.

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

हाइलाइट

  • मेट्रो में महिला ने की एक व्यक्ति पर की थप्पड़ों की बौछार
  • छेड़खानी को लेकर महिला ने मारे थप्पड़

Viral Video: दिल्ली मेट्रो के अंदर आपने लड़ाई-झगड़ों के कई वीडियो देखे होंगे.  मेट्रो अपनी सुविधाओं को लेकर चर्चा में नहीं लेकिन इन लड़ाई झगड़ों को लेकर हमेशा से चर्चा का विषय बनी रहती है. कभी कपल के आपत्तिजनक वीडियो सामने आते हैं तो कभी दिल्ली मेट्रो लोगों का अखाड़ा बन जाता है. ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला एक व्यक्ति पर दनादन थप्पड़ बरसाती हुई दिखाई दे रही है. 

इस वजह से पड़े थप्पड़ 

इस वायरल  वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला एक शख्स के गाल पर कई थप्पड़ जड़ देती है. इसके बीच में एक दूसरा आदमी आता है तो महिला उसको भी समझाने लगती है. व्यक्ति को थप्पड़ मारने के पीछे महिले ने वजह बताते हुए कहा कि एक बार नहीं बल्कि कई बार मैंने देखा कि इसने मुझे गलत तरीके से छुआ. कई बार मैंने इससे दूर हटने की कोशिश की लेकिन ये बार बार मेरा हाथ पकड़ रहा है. वहीं साथ में यात्रा कर रहे लोग इस पूरे मामले को देखते रहते हैं.

यूजर्स की ये रही प्रतिक्रिया 

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक कुल 80 हजार लोगों द्वारा देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो को देख यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये दिल्ली मेट्रो है यहां ये रोज की कहानी है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि अब समझ आया ये मामला छेड़खानी है. तो रोज के मामले से अलग है.

calender
28 October 2023, 06:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो