3 सेकंड में महिला ने घूमें तीन देश, नहीं होगा यकीन, देखें वीडियो

Viral Video: आज कल एक महिला अपने घूमने के चलते सुर्खियों में हैं, जिसमें सिर्फ 3 सेकेंड में 3 देश को घूम लिया है. सुनने में सच नहीं लगेगा. लेकिन ये बिल्कुल सही है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Viral Video: दुनिया में कोई ही ऐसा होगा जिसे घूमना फिरना ना  पसंद हो. ज्यादातर लोग घूमने के पीछे अपनी नौकरी तक छोड़ देते हैं. इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने तो घूमने के चक्कर में अपना घर और अपनी संपत्ति तक दांव पर लगा दी. वहीं कुछ लोग घूमने के लिए पहले से ही प्लैनिंग करते हैं. क्योंकि घूमने के बारे में सोचना जितना आसान है, उतना ही वहां जाना कठिन. हर कोई चाहता है कि कम से कम बजट में अच्छी से अच्छी जगह घूम आए.

इस बीच आज कल एक महिला अपने घूमने के चलते सुर्खियों में हैं, जिसमें सिर्फ 3 सेकेंड में 3 देश को घूम लिया है. सुनने में सच नहीं लगेगा. लेकिन ये बिल्कुल सही बात है. क्योंकि एक से दूसरे देश जाने के लिए लोग हवाई जहाज या क्रूज जहाज का सहारा लेते हैं. 

वीडियो में देखें महिला ने सेकेंडों में घूमें 3 देश 

इस बीच सोशल मीडिया पर महिला एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला को 3 सेकंड में तीन देशों की घूमते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला एक जंगल जैसी जगह पर मौजूद है और वहां एक गोल सीमेंटेड जमीन पर तीन बार छलांग लगाती है और ऐसे खुश हो जाती है जैसे कोई जंग जीत ली हो. महिला ने जब पहली छलांग लगाई तो वह सीधे बेल्जियम पहुंच गई और दूसरी छलांग लगाते ही वो नीदरलैंड्स की सीमा में घुस गई. इसी तरह तीसरी छलांग लगाते ही वह जर्मनी चली गई. इस तरह उसने महज तीन सेकंड में तीन देशों की सैर कर ली.

इस आईडी से शेयर हुआ वीडियो 

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर roxonajourney नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 35 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि एक लाख 45 हजार से अधिक लोग इसे लाइक  कर चुके हैं. 

वीडियो पर क्या रहा लोगों का रिएक्शन?

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की तरफ से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई है.  एक ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि ‘बिना पासपोर्ट के ये अवैध यात्रा है’, तो कोई कह रहा है कि ‘कभी उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया में भी ऐसा करके देखो’. इसी तरह एक यूजर ने कमेंट में बताया है कि ‘ब्रातीस्लावा एक ऐसा शहर है, जहां तीन देशों की सीमाएं मिलती हैं. ये देश हैं चेकिया, ऑस्ट्रिया और हंगरी’.

calender
22 April 2024, 10:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag