Ajab Gajab: एक महिला के लिए मां बनने का सपना बेहद खास होता है. बिना मां बने, वह अपने आपको अधूरा महसूस कर सकती है. हालांकि, कई बार महिलाएं मेडिकल कारणों की वजह से गर्भधारण नहीं कर पातीं. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और लाइफस्टाइल के कारण बांझपन के मामलों में वृद्धि हुई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बच्चा न होने की वजह से कई महिलाएं मानसिक तनाव का सामना करती हैं. कुछ डॉक्टरों के पास जाती हैं, जबकि कुछ धार्मिक उपायों की तलाश करती हैं. इस बीच, चीन के यूनान प्रांत में एक कुएं की चर्चा हो रही है, जिसे प्रेग्नेंसी वेल कहा जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस कुएं का पानी पीने से महिलाएं गर्भवती हो जाती हैं. लेकिन यह कोई चमत्कार नहीं, बल्कि विज्ञान पर आधारित है.
चीन का यह प्रेग्नेंसी कुआं तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. इस स्थान पर तीन कुएं हैं; इनमें से एक का पानी पीने से लड़का और दूसरे का पानी पीने से लड़की पैदा होती है. यदि कोई महिला दोनों कुएं का पानी एक साथ पीती है, तो उसे जुड़वां बच्चे होते हैं. कई महिलाएं अपनी खुशी पाने के लिए दुनिया के विभिन्न देशों से यहां आती हैं.
यह समझना जरूरी है कि इस कुएं का पानी पीने से महिलाएं चमत्कारिक रूप से गर्भवती नहीं होतीं. वास्तव में, इस पानी में ऐसे तत्व होते हैं जो महिला के हार्मोन्स को संतुलित करते हैं. गर्भधारण के लिए हार्मोन्स बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. अगर महिला खुश और तनाव मुक्त है, तो उसके गर्भवती होने की संभावना बढ़ जाती है. कुएं का पानी इसी सिद्धांत के आधार पर काम करता है, और कई लोगों ने इस पानी का सेवन करके बच्चे का सुख पाया है. First Updated : Tuesday, 29 October 2024