Women Matka War: पानी धरती पर हर जीव के लिए अनिवार्य है. इसके बिना जीवन संभव नहीं है. यही कारण है कि इतिहास से लेकर आज तक, पानी के लिए कई देशों और समुदायों के बीच संघर्ष होते आए हैं. हमारे देश में भी कई राज्यों के बीच पानी के बंटवारे को लेकर विवाद चलते रहते हैं. कई क्षेत्रों में पानी की इतनी कमी है कि लोग दिन-रात इसकी कमी से जूझते हैं, और इसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. पानी के लिए लंबी कतारें लगती है. कई बार इसे लेकर मारपीट तक हो जाती है. ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रही है जिसमें महिलाएं स्टील के मटके एक दूसरे पर बरसा रही हैं.
पानी की किल्लत वाले इलाकों में पानी भरने के लिए लंबी कतारें लगती हैं और इसी दौरान कई बार झगड़े भी हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पानी भरने के दौरान दो महिलाएं आपस में भिड़ गईं. मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर स्टील के मटके से हमला करना शुरू कर दिया.
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से साझा किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 44 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लाइक्स मिले हैं.
लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “आंटियों को लड़ते देख मजा आ गया.” दूसरे ने कहा, “पानी बर्बाद मत करो, देखो कैसे मटके चटक रहे हैं.” वहीं एक अन्य ने मजाक में कहा, “हमारे देश में औरतें इतनी क्यों लड़ती रहती हैं?”
इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि वीडियो अभी का है या फिर पुराना है जो फिर से वायरल हो रही है. हालांकि, ऐसे सीन गर्मी के लिए में महानगरों में काफी आम होते हैं. क्योंकि, दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत बढ़ जाती है. इसके लिए लोग हाथापाई करने लगते हैं.