संतरे का जूस पीते वक्त लॉटरी से मिली लाखों की जीत, एक अद्भुत कहानी

एक महिला रोज की तरह संतरे का जूस लेने के लिए दुकान पर रुकी और वही एक छोटा सा फैसला उसकी ज़िंदगी बदल गया. उसने एक लॉटरी टिकट खरीदा और जीत गई 250,000 डॉलर! क्या ऐसा भी हो सकता है जानिए कैसे एक साधारण सी घटना ने उसके परिवार की किस्मत पलट दी. एक और हैरान कर देने वाली लॉटरी जीत की कहानी भी है, जहां एक आदमी ने लंच भूलने पर 3 मिलियन डॉलर जीत लिए! जानें दोनों की पूरी कहानी और कैसे छोटी-सी चीज़ों ने उनकी ज़िंदगी बदल दी.

calender

Viral Video: उत्तरी कैरोलिना की एक महिला को अपनी किस्मत पर विश्वास तब हुआ, जब वह संतरे का जूस पीने के लिए रुकी और उसी दौरान लॉटरी का एक टिकट खरीदा. उस टिकट ने उसकी ज़िंदगी बदल दी और उसे 250,000 डॉलर (लगभग 2 करोड़ रुपये) का पुरस्कार दिलाया. यह कहानी एक अनहोनी से हुई बड़ी खुशख़बरी की मिसाल है, जिसमें छोटी सी घटना ने जीवन को नया मोड़ दे दिया.

कैसे हुई यह अजीब सी जीत?

केली स्पाहर नाम की महिला, जो उत्तरी कैरोलिना के केर्नर्सविले शहर की निवासी हैं, रोज़ की तरह एक दुकान पर संतरे का जूस लेने के लिए रुकीं. इस दौरान उनकी नज़र लॉटरी टिकटों पर पड़ी. केली ने सोचा, 'आज कुछ अलग करते हैं, एक टिकट ले लेते हैं.' उन्होंने 20 डॉलर का एक 'मेरी मल्टीप्लायर स्क्रैच-ऑफ' टिकट खरीदा, जिसे बाद में उन्होंने खींचा और देखा कि वह 250,000 डॉलर का पहला पुरस्कार जीत चुकी हैं. यह उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था.

केली ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'यह हमारे लिए जीवन बदलने वाली रकम है. इससे हमें बहुत मदद मिलेगी और हमारे लिए नए दरवाजे खुलेंगे.' उनकी यह जीत सिर्फ उनके परिवार के लिए नहीं, बल्कि पूरे समुदाय के लिए एक प्रेरणा बन गई है.

टिकट से जुड़ी दिलचस्प बात

केली ने कहा कि वह जब लॉटरी टिकट खरीदने के लिए खड़ी हुईं, तो एक फोल्डिंग हिस्सा उन्हें आकर्षित कर गया था. यही वो छोटा सा बदलाव था, जो उनकी पूरी ज़िंदगी बदलने वाला साबित हुआ. कभी-कभी जीवन में ऐसी छोटी सी बात ही बड़ी जीत का कारण बन जाती है.

एक और लॉटरी विजेता की कहानी

यह पहला मौका नहीं है, जब किसी ने अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में कुछ अलग किया और लॉटरी से बड़ी जीत हासिल की. एक और व्यक्ति ने अपनी पत्नी का फोन आने पर यह एहसास किया कि उसने अपना लंच घर पर ही छोड़ दिया है. लंच की चिंता छोड़, वह एक किराने की दुकान पर रुक गया और 30 डॉलर का एक स्क्रैच-ऑफ टिकट खरीद लिया. बाद में उसे यह टिकट 'मिलियनेयर बक्स' स्क्रैचर्स गेम में 3 मिलियन डॉलर (लगभग 25.24 करोड़ रुपये) का पुरस्कार दिलाने वाला साबित हुआ.

विजेता ने बताया, 'मैं आमतौर पर इतने महंगे टिकट नहीं खरीदता, लेकिन उस दिन कुछ खास सोच कर इसे लिया और चमत्कार हो गया.' उन्होंने बताया कि टिकट स्कैन करते वक्त जब स्क्रीन पर लॉटरी विजेता का संदेश आया, तो वह पूरी तरह से हैरान रह गए थे. उन्होंने अपनी पत्नी को इस जीत की खबर देने के बाद मज़ाक करते हुए कहा, 'उसे मेरी बात पर विश्वास करने में थोड़ा समय लगा.'

नसीब या किस्मत?

इन दोनों कहानियों से यही संदेश मिलता है कि कभी-कभी हमें अपनी छोटी-सी जिंदगी में कुछ नया करने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि यही छोटी सी कोशिश हमें बड़ी खुशियां दे सकती है. ये लॉटरी की जीतें महज संयोग नहीं, बल्कि हमारी नज़र और मौके पर हमारी सही प्रतिक्रिया का परिणाम हो सकती हैं. First Updated : Monday, 11 November 2024