World's Largest Cemetery: यहां दफ्नाएं जाते हैं लाखों मुस्लमान, जानिए दुनिया के सबसे बड़े कब्रिस्तान के बारे में
World's Largest Cemetery: जीवन का यह एकमात्र सत्य है जो चीज़ इस दुनिया में आती है वह खत्म भी होती है,
World's Largest Cemetery: जीवन का यह एकमात्र सत्य है जो चीज़ इस दुनिया में आती है वह खत्म भी होती है, चाहे वह जीवन हो वस्तु हो या कुछ और. उसका एक न एक दिन खत्म होना जीवन का एक पहलू है. जिसको कोई चाह कर भी नहीं बदल सकता है. यदि बात करे मनुष्य के जीवन की तो मरने के बाद परिवार वाले इस बात का बेहद ही खास ख्याल रखते हैं कि उनका अंतिम संस्कार ऐसी जगह पर हो जहां आत्मा को शांति और मुक्ति दोनों मिले. यह सोच हर धर्म के लोगों की होती है.
इस्लाम में भी मरने के बाद लोगों को दफनाया जाता है और यही प्रार्थना की जाती है कि वह शख्स मरने के बाद अल्लाह के दर पर पहुंच जाए . इसी एक ख्वाहिश को पूरा करने के लिए इराक की जनता अपने मरने वालों को एक ऐसे कब्रिस्तान में दफनाते हैं जो अब इतना बड़ा हो गया है कि उसे दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान के नाम से भी जाना - जाने लगा है.
जानकारी के अनुसार दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान इराक के नजफ (Najaf, Iraq) शहर में मौजूद है. जिसका नाम अल - सलम Wadi al-Salam) है, इसका अर्थ है 'शांति की घाटी' (Peace Valley) . यह शहर शिया मुसलमानों के लिए पवित्र मानी जाती है. यहां मुसलमान अपने मृत लोगों को दफनाने के लिए होड़ लगी रहती है, जिस कारण से इसका आकार बढ़ता ही जा रहा है. जैसा की आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं.