वाह रे! बिहार के बाद उत्तराखंड में भी गिरा पुल, नहर में डूबा लोहे का ब्रिज-VIDEO

Uttarakhand Bridge Collapse: बिहार के बाद उत्तराखंड के रुड़की से भी पुल गिरने की घटना सामने आई है. गंगनहर पर बन रहा लोहे का पुल अचानक गिर गया और नहर में समा गया. राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई भी मजदूर घायल नहीं हुआ. 

calender

Uttarakhand Bridge Collapse: बिहार से अक्सर पुल गिरने की खबरें आती हैं, लेकिन अब उत्तराखंड के रुड़की से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है. गंगनहर पर बन रहा लोहे का पुल अचानक गिर गया और नहर में समा गया. राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई भी मजदूर घायल नहीं हुआ. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पुल पीरबाबा कॉलोनी को रुड़की रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा था. रुड़की के भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा के प्रयासों से इस पुल का निर्माण किया जा रहा था. इसके बनने से स्थानीय लोगों को काफी सुविधा मिलनी थी, लेकिन निर्माण के दौरान ही यह पुल टूटकर गंगनहर में गिर गया.

विपक्ष ने CM धामी पर साधा निशाना 

जिस समय यह पुल गिरा, तो विपक्षी पार्टियों ने धामी सरकार पर जमकर साधा निशाना.  कांग्रेस नेताओं ने धामी सरकार और विधायक प्रदीप बत्रा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.  इस पुल का शिलान्यास 2023 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया था, और इसका निर्माण लोक निर्माण विभाग ने किया था. हाल ही में गंगनहर में पानी बंद करने के बाद पुल का निर्माण तेजी से किया जा रहा था. 

पहले भी गिर चुका है पुल

30 अक्टूबर की रात को नहर में पानी बढ़ने के कारण यह पुल गिर गया. सौभाग्य से, इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. हालांकि, इस घटना ने 2012 में हुए एक पुल हादसे की यादें ताजा कर दीं, जब नगर निगम के सामने बने पुल का स्ट्रक्चर भी बह गया था, जिसमें चार मजदूर पानी में बह गए थे. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता (Executive Engineer) विपुल सैनी ने बताया कि पुल में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है; एक तार खुलने के कारण यह नीचे गिरा. सामान सुरक्षित है. First Updated : Thursday, 31 October 2024