स्कूल में WWE का लाइव शो! लड़कियों की बेल्ट और थप्पड़ों की फाइट ने मचाया धमाल, तमाशा देख लड़कों ने बजाई सीटियां
Girls group fight: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो में स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों ने ऐसा तमाशा देखा जो WWE से भी ज्यादा एंटरटेनिंग था. यहां लड़कियों के दो गुट आपस में भिड़ गए और उनकी लड़ाई में बेल्ट और थप्पड़ों की बरसात होने लगी. हालांकि ये वीडियो कहां का है इसकी कोई जानकारी नहीं है.
Girls group fight: स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों ने ऐसा तमाशा देखा जो WWE से भी ज्यादा एंटरटेनिंग साबित हुआ. लड़कियों के दो गुट आपस में भिड़ गए और उनकी लड़ाई में बेल्ट और थप्पड़ों की बरसात होने लगी. लड़कों ने इस नजारे का पूरा आनंद उठाया और सीटियां बजाकर माहौल को और भी रोचक बना दिया.
आजकल सोशल मीडिया पर स्कूलों में होने वाली ऐसी लड़ाइयों के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जो यह दिखाते हैं कि लड़कियां अब इस मामले में लड़कों से पीछे नहीं हैं. हाल ही में वायरल हुआ ऐसा ही एक वीडियो बच्चों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें लड़कियों के गुट आपस में भिड़ते हुए देखे जा सकते हैं.
लड़कों में खुशी का माहौल..🤣🔥 pic.twitter.com/mxxQRKgyAI
— मुसाफिर🇮🇳 (@musafir_vj) December 28, 2024
बेल्ट और थप्पड़ों से हुई लड़ाई
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि स्कूल ड्रेस पहनी कई लड़कियां एक-दूसरे पर बेल्ट से वार कर रही थीं. यह लड़ाई इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते पूरा इलाका रणभूमि में बदल गया. चारों तरफ से बेल्ट की मार और थप्पड़ों की आवाजें गूंज रही थीं.
लड़कों ने लिया लड़ाई का पूरा मजा
लड़ाई देखने के लिए स्कूली बच्चे चारों तरफ खड़े थे. लड़कियों की लड़ाई ने लड़कों का इतना मनोरंजन किया कि कई बच्चे खुशी के मारे झूमने लगे. कुछ ने तो सीटियां बजाकर इस 'लाइव शो' को और भी मजेदार बना दिया.
वीडियो वायरल, लोकेशन का पता नहीं
यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 'एक्स' प्लेटफॉर्म पर @musafir_vj नामक अकाउंट से शेयर किया गया है.