150 किलोमीटर दूर स्टेशन, ट्रेन की खिड़की के बाहर फंसा नारियल, सन ऑफ सरदार की आई याद, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ट्रेन में एक लड़का नारियल पानी लिए बैठा है, लेकिन नारियल पानी ट्रेन की खिड़की के बाहर अटका हुआ है. लड़का उस नारियल पानी को ट्रेन के अंदर खींचने का प्रयास कर रहा है, लेकिन वह असफल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. किसी का डांस वीडियो तो किसी का कोई स्टंट. इस तरह की वीडियो सोसल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल होती है. फिलहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो ने सन ऑफ सरदार फिल्म की याद दिला दी, जिसमें अजय देवगन स्टेशन पर नारियल खरीदने है और ट्रेन चल देती है. लेकिन नारियल खिड़की के बाहर ही फंस जाता है.
क्या लगता है ये नमूना नारियल पानी पी पायेगा? अगला स्टेशन 150 KM बाद आएगा 😂 pic.twitter.com/iCJLNxJS7s
— बलिया वाले 2.0 (@balliawalebaba) January 13, 2025
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेन में एक लड़का नारियल पानी लिए बैठा है, लेकिन नारियल पानी ट्रेन की खिड़की के बाहर अटका हुआ है. लड़का उस नारियल पानी को ट्रेन के अंदर खींचने का प्रयास कर रहा है, लेकिन असफल हो रहा है.
150 किलोमीटर दूर स्टेशन
बड़ी बात यह है कि अब अगला स्टेशन 150 किलोमीटर दूर है, जहां ट्रेन ठहरेगी. अब देखना होगा कि क्या लड़का नारियल पानी 150 किलोमीटर तक हाथ में लिए बैठा रहेगा या फिर उसे फेंक देगा.