Adani Group ने बनाई नई कंपनी

Adani Group ने बनाई नई कंपनी


Nisha Srivastava
2023/10/24 17:30:30 IST
गौतम अडानी

गौतम अडानी

    गौतम अडानी देश के दिग्गज बिजनेसमैन में से एक हैं. अपने विजनेस के लिए वह लगाार नए-नए फैसले लेते हैं.

JBT
अडानी ग्रुप

अडानी ग्रुप

    अडानी ग्रुप ने अपना विस्तार करते हुए एक नई कंपनी बनाई है.

JBT
 अडानी की नई कंपनी

अडानी की नई कंपनी

    ग्रुप ने अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने एक नई सहायत कंपनी को जोड़ा है.

JBT
एक्सचेंज फाइलिंग

एक्सचेंज फाइलिंग

    कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि सब्सिडी कंपनी उडानवत लीजिंग IFSC लिमिटेड पूरी तरह से स्वामित्व वाली है.

JBT
कंपनी का ऑफिस

कंपनी का ऑफिस

    अडानी ग्रुप ने बताया कि कंपनी विमानों के स्वामित्व व लीज के बिजनेस में शामिल है. जो कि गांधीनगर में स्थित है.

JBT
कंपनी के शेयर

कंपनी के शेयर

    कंपनी का शेयर 2.5 करोड़ रुपये है. इसके 25,00,000 शेयर 10 रुपये प्रति स्टॉक के प्राइस पर बटे हैं.

JBT
अडानी पोर्ट के शेयर

अडानी पोर्ट के शेयर

    सोमवार को अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर 2.85 फीसदी गिरकर 771 रुपये प्रति स्टॉक पर बंद हुए थे.

JBT

View More Web Stories

Read More