IPO में ऐसे पैसा लगाकर बने करोड़पति

IPO में ऐसे पैसा लगाकर बने करोड़पति


Nisha Srivastava
2023/10/07 13:38:45 IST
क्या है आईपीओ

क्या है आईपीओ

    इनीशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO में इवेस्ट करके आप लाखों-करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. इसमें बड़ी आसानी से पैसा लगाया जा सकता है.

JBT
क्या है आईपीओ

क्या है आईपीओ

    कोई भी कंपनी जब पहली बार अपने शेयर्स को लोगों को लिए जारी करती है, उसे आईपीओ कहते हैं.

JBT
निवेशक

निवेशक

    छोटे-बड़े निवेशक कंपनी के स्टॉक में पैसे लगाते हैं.

JBT
फायदा

फायदा

    कंपनी के शेयर जैसे ही ट्रेडिंग की मंजूरी ले लेते हैं उन्हें फिर से खरीद और बेच सकते हैं. इससे खरीदने और बेचने वाले दोनों को फायदा होता है.

JBT
प्रोसेस

प्रोसेस

    आईपीओ में निवेश करने के लिए सबसे पहले डीमैट या ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करवाना पड़ता है. इसे आप HDFC सिक्योरिटीज, ICICI डायरेक्ट और Axis डायरेक्ट से खुलवा सकते हैं.

JBT
आवेदन

आवेदन

    जब आपका डीमैट अकाउंट ओपन जो जाए. फिर आपको जिस कंपनी में निवेश करना है उसमें आवेदन करना होगा.

JBT
शेयर अलॉट

शेयर अलॉट

    डीमैट अकाउंट से लिक्ंड अकाउंट होना चाहिए निवेश की रकम शेयर अलॉट होने पर ही कटती है.

JBT
समय

समय

    कोई भी कंपनी आईपीओ निकालती है तो इसके लिए 3 से 5 दिन का समय निवेशकों को देती है.

JBT
कीमत

कीमत

    आईपीओ की कीमत दो तरह की होती है. एक प्राइस बैंड और दूसरी फिक्स्ड प्राइस इश्यू होती है.

JBT

View More Web Stories

Read More