Budget 2024 : इन्हें कहा जाता है बजट के पिता
बजट
हर साल 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया जाता है. जिसमें सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए बड़ी घोषणा करती है.
बजट के जनक
आजादी से पहले वर्ष 1860 में जेम्स विल्सन ने भारत का पहला आम बजट पेश किया था. उन्हे बजट का जनक कहा जाता है.
जेम्स विल्सन
जेम्स विल्सन ने 7 अप्रैल, 1860 को शाम 5 बजे बजट पेश किया था. उन्हें भारतीय बजट व्यवस्था कता जनक माना गया.
बजट में क्या था
अविभाजित भारत का पहला बजट ब्रिटिश मॉ़डल पर आधारित था. इसमें ज्यादा प्रावधान समीक्षाएं सैनिकों और अन्य सैन्य बल को लेकर थे.
करियर
जेम्स विल्सन ने अपने करियर की शुरुआत टोपी बनाने और बेचने से की थी. वह ब्रिटेन के संसद सदस्य और वित्त सचिव भी रह चुके थे.
इनकम टैक्स कानून
भारत के पहले बजट में वित्त मंत्री के जॉब प्रोफाइल की रूपरेखा तय हुई थी. जेम्स विल्सन ही भारत में पहली बार इनकम टैक्स कानून लेकर आए थे.
आजादी के बाद पहला बजट
के. शनमुखम चेट्टी को भारतीय बजट का जनक कहा जाता है. उन्होंने 26 नवंबर, 1947 को स्वतंत्र भारत का पहला बजट पेश किया था.
View More Web Stories