Budget 2024 : स्वतंत्रता के बाद किसने पेश किया पहला केंद्रीय बजट


2024/01/07 10:24:25 IST

बजट

    1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया जाएगा. जिसमें जनता के लिए कई बड़ी घोषणाएं की जाती हैं. आप जानते हैं पहला केंद्रीय बजट कब पेश हुआ था.

केंद्रीय बजट

    केंद्रीय बजट में सरकार की कर और गैर-कर राजस्व को शामिल किया जाता है. इसमें दिन-प्रतिदिन कामकाज व नागरिकों को जी जाने वाली सेवाएं पर किए जाने वाला व्यय है.

पहला केंद्रीय बजट

    आरके शनमुखम चेट्टी ने 26 नवंबर, 1947 को आजाद भारत का पहला केंद्रीय बजट पेश किया था.

घोषणाएं

    बजट में बिना किसी टैक्स प्रपोजल के था. बजट का कुल राजस्व लगभग 171.15 करोड़ रुपये था.

अवधि

    बजट स्टेटमेंट में 15 अगस्त. 1947 से 31 मार्च, 1948 तक साढ़े सात महीने की अवधि को कवर किया था.

बजट के जनक

    पहला बजट पेश करने के बाद शनमुखम चेट्टी को जनक की उपाधि मिली थी.

वित्त मंत्री

    शनमुखम चेट्टी ने 1947 से 1949 तक भारत के वित्त मंत्री के तौर पर सेवाएं दी थीं.

View More Web Stories