देश में साल 2016 से पहले भी हो चुकी है नोटबंदी
नोटबंदी का ऐलान
मोदी सरकार ने 8 नवंबर, 2016 को देश में नोटबंदी का ऐलान किया था. तब सरकार ने 1000 और 500 रुपये के नोट को रद्द कर दिया था.
Credit: google2000 के नोट
नोटबंदी के बाद नवंबर 2016 में 2000 के नोट जारी किए गए थे. लेकिन आरबीआई ने 19 मई 2023 को दो हजार के नोट को भी वापस लेना का ऐलान किया था.
Credit: googleपहले भी हुई थी नोटबंदी
वर्ष 1946 में पहली बार नोटबंदी की गई थी. 12 जनवरी को 1946 को ब्रिटिश गवर्नर ने बड़े नोटों को डिमोनेटाइज करने का अध्यादेश पास किया था. आजादी से पहले नोटबंदी 26 जनवरी को 500,1000 और 10000 रुपये के नोट चलन से बाहर हो गए थे.
Credit: googleकाला धन
ब्रिटिश सरकार ने नोटबंदी का फैसला काला धन खत्म करने के लिए लिया था. कारोबारी इमकम टैक्स भरने से बच रहे थे.
Credit: googleनोटबंदी का अध्यादेश
14 जनवरी को आरबीआई को पता चला कि सरकार बड़े नोट बंद करने का विचार कर ही है . फिर आरबीआई ने नोट वापस लेने का अध्यादेश बनाया और इसे तत्कालीन राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेड्डी ने मंजूरी दी.
Credit: google 1978 में बंद हुए ये नोट
16 जनवरी 1978 को 1000, 5000 और 10000 रुपये के नोट बंद हो गए. सुबह-सुबह आकाशवाणी पर इसकी घोषणा की गई.
Credit: google सुप्रीम कोर्ट
साल 2016 में नोटंबदी के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई. कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने 4-1 से नोटबंदी को सही ठहराया था. कोर्ट ने कहा संविधान और आरबीआई एक्ट ने केंद्र सरकार को नोटबंदी का अधिकार दिया है.
Credit: google View More Web Stories