नौकरीपेशा समझें UPS का गणित, अपनी पेंशन ऐसे करें कैल्क्युलेट


2024/08/26 12:14:16 IST

UPS Pension Calculations

    मान लीजिए आपकी बेसिक सैलरी 50 हजारर रुपये हैं तो आइये समझें आपको और आपके बाद परिवार को कितनी पेंसन मिलेगी.

Credit: Social Media

UPS Calculations

    यूनिफाइड पेंशन योजना 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी. इसमें एक निश्चित पेंशन के साथ कर्मचारी की मौत के बाद फैमिली पेंशन दी जाएगी.

Credit: Social Media

Pension Calculations

    इस पेंशन स्कीम में 10 साल या उससे ज्‍यादा 25 साल से कम तक सर्विस की सर्विस में कम से कम 10 हजार रुपये दिए जाएंगे.

Credit: Social Media

UPS Math

    25 साल की सर्विस पूरी होने पर बेसिक सैलरी का 50 फीसदी पेंशन दिया जाएगा. वहीं परिवार को पेंशन का 60 फीसदी दिया जाएगा.

Credit: Social Media

50 हजार की बेसिक सैलरी में कितना

    50 हजार का 50 फीसदी+ डीआर = 25000 + डीआर यानी 25 हजार से कुछ ज्यादा मिला.

Credit: Social Media

परिवार को कितना मिलेगा

    UPS के नियमों के हिसाब से पेंशन का 10 फीसदी यानी 15 हजार रुपये परिवार को मिलेंगे.

Credit: Social Media

UPS पेंशन

    पेंशन योजना के तहत सरकार 18.4 फीसदी का कंट्रीब्‍यूशन देगी. वहीं कर्मचारियों का बेसिक सैलरी + डीए मिलाकर 10 फीसदी योगदान होगा.

Credit: Social Media

View More Web Stories