इन देशों में काम करता है भारत का UPI


2024/02/16 07:01:58 IST

यूपीआई

    दुनिया भर में ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसी के तहत भारत की यूपीआई सेवा कई देशों में शुरू हो गई है.

Credit: google

फ्रांस

    भारत की ऑनलाइन पेमेंट सर्विस UPI 2 फरवरी, 2024 को फ्रांस में भारतीय दूतावास ने पेरिस के एफिल टावर से UPI को लॉन्च किया था.

Credit: google

सिंगापुर

    सिंगापुर में 21 फरवरी, 2023 को पीएम मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंगी की मौजूदगी में यूपीआई शुरू हुआ.

Credit: google

यूएई

    पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने मंगलवार 13 फरवरी, 2024 को यहां यूपीआई रुपे कार्ड सेवा लॉन्च की.

Credit: google

भूटान

    भूटान में 13 जुलाई, 2021 को यूपीआई सेवा शुरू हुई.

Credit: google

नेपाल

    नेपाल में अप्रैलस 2023 में इसकी शुरुआत हुई. वहीं गुरुवार 15 फरवरी को यूपीआई और नेपाल के नेशनल पेमेंट इंटरफेस को लिंक करने पर समझौता हुआ.

Credit: google

श्रीलंका-मॉरीशस

    12 फरवरी को श्रीलंका और मॉरीशस में यूपीआई सेवा लॉन्च हुई. इससे दोनों देशों के पर्यटकों को फायदा होगा.

Credit: google

View More Web Stories