
इन देशों में काम करता है भारत का UPI

यूपीआई
दुनिया भर में ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसी के तहत भारत की यूपीआई सेवा कई देशों में शुरू हो गई है.
Credit: google
फ्रांस
भारत की ऑनलाइन पेमेंट सर्विस UPI 2 फरवरी, 2024 को फ्रांस में भारतीय दूतावास ने पेरिस के एफिल टावर से UPI को लॉन्च किया था.
Credit: google
सिंगापुर
सिंगापुर में 21 फरवरी, 2023 को पीएम मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंगी की मौजूदगी में यूपीआई शुरू हुआ.
Credit: google
यूएई
पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने मंगलवार 13 फरवरी, 2024 को यहां यूपीआई रुपे कार्ड सेवा लॉन्च की.
Credit: google
भूटान
भूटान में 13 जुलाई, 2021 को यूपीआई सेवा शुरू हुई.
Credit: google
नेपाल
नेपाल में अप्रैलस 2023 में इसकी शुरुआत हुई. वहीं गुरुवार 15 फरवरी को यूपीआई और नेपाल के नेशनल पेमेंट इंटरफेस को लिंक करने पर समझौता हुआ.
Credit: google
श्रीलंका-मॉरीशस
12 फरवरी को श्रीलंका और मॉरीशस में यूपीआई सेवा लॉन्च हुई. इससे दोनों देशों के पर्यटकों को फायदा होगा.
Credit: google
View More Web Stories
Read More