IRCTC शिमला, कुल्लू और मनाली के लिए लाया स्पेशल पैकेज

IRCTC शिमला, कुल्लू और मनाली के लिए लाया स्पेशल पैकेज


Nisha Srivastava
2024/02/05 13:57:12 IST
आईआरसीटीसी

आईआरसीटीसी

    हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए बहुत ही शानदार मौका है. IRCTC शिमला, कुल्लू और मनाली के लिए स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है.

JBT
Credit: google
स्पेशल टूर पैकेज

स्पेशल टूर पैकेज

    IRCTC का यह पैकेस केरल के कोच्चि से शिमला, कुल्लू और मनाली तक के लिए है.

JBT
Credit: google
कितने दिन का टूर

कितने दिन का टूर

    आईआरसीटीसी का स्पेशल पैकेज 8 दिन और 7 रातों का है. आप कोच्चि से चंडीगढ़ से आगे पहुंचेंगे.

JBT
Credit: google
रोहतांग की सैर

रोहतांग की सैर

    पैकेज में आपको रोहतांग पास की सैर करने का मौका मिलेगा. इसमें आप 2 रात शिमला, 3 रात मनाली और 2 रात चंडीगढ़ में रूकेंगे.

JBT
Credit: google
सुविधा

सुविधा

    इस पैकेज में यात्रियों को 7 ब्रेकफास्ट और 7 डिनर की सुविधा मिलेगी. इसमें IRCTC टूर मैनेजर की सुविधा भी मिलती है.

JBT
Credit: google
कितना होगा खर्चा

कितना होगा खर्चा

    शिमला, कुल्लू और मनाली के लिए पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी पर एक व्यक्ति का 66,060 रुपये, दो का 52,030 रुपये और तीन का 49,680 रुपये शुल्क आएगा.

JBT
Credit: google
कहां मिलेगी जानकारी

कहां मिलेगी जानकारी

    आईआरसीटीसी के हिमाचल प्रदेश टूर पैकेज की अधिक जानकारी के लिए www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SEA20 पर विजिट करना होगा.

JBT
Credit: google

View More Web Stories

Read More