IRCTC : भारतीय रेलवे चलाएगा 24 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन


2023/10/16 17:47:26 IST

त्योहारी सीजन

    देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है. दशहरा और दिवाली जैसे त्योहारों पर बड़ी संख्या में लोग गांव जाते हैं.

भारतीय रेलवे

    भारतीय रेलवे ने फेस्टिवल सीजन में भीड़-भाड़ न हो इसके लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है.

स्पेशल ट्रेनें

    आईआरसीटीसी 24 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा.

गाड़ी संख्या-05063

    20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या-05063 हर शुक्रवार को छपरा से शाम 4.15 बजे चलेगी और दूसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या-05064

    यह गाड़ी 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक रविवार को 12.45 पर लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रवाना होगा और दूसरे दिन सीवान पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या-05303

    यह ट्रेन 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक शनिवार तो गोरखपुर से 8.30 बजे निकलेगी और अगले दिन 7.30 बजे महबूबनर पहुंचेगी.

अन्य ट्रेनें

    रेलवे ने 24 स्पेशनल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इस पूरी लिस्ट को आप आईआरसीटीसी की ऑफिशिल वेबसाइट पर देख सकते हैं.

View More Web Stories